यूपी चुनावः पांचवे चरण में बसपा के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार, दूसरे भी कम नहीं

Edited By ,Updated: 25 Feb, 2017 04:32 PM

bsp most tainted candidates fifth phase of up chunav another no less

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भी दागियों, आपराधिक छवि वालों और करोड़पति नेताओं की भरमार देखने को मिल रही है....

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भी दागियों, आपराधिक छवि वालों और करोड़पति नेताओं की भरमार देखने को मिल रही है। शुरुआती चार चरणों की तरह पांचवें चरण में भी दागी उम्मीदवारों की कमी नहीं है। बता दें कि पांचवे चरण के चुनावी मैदान में उतरे 600 से ज्यादा उम्मीदवारों में से 117 यानी 19 प्रतिशत प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं। साथ ही 168 यानी 27 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं।

एडीआर ने पांचवे चरण की सभी पार्टियों का किया विश्लेषण
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को होने वाले उप्र विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में चुनाव लड़ने वाले 617 उम्मीदवारों में से 612 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया।
पांचवे चरण में 75 राजनीतिक दलों के 617 उम्मीदवार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनमें से 6 राष्ट्रीय दल, 4 क्षेत्रीय दल, 65 गैर मान्यता प्राप्त दल और 220 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। 22 विधानसभा सीटों पर 3 से अधिक दागी उम्मीदवार मैदान में हैं।

बसपा के उम्मीदवार आपराधिक मामलों में है सबसे आगे
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे चरण में 612 उम्मीदवारों में से 117 (19 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इनमें से 96 उम्मीदवारों ने हलफनामे में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है।
- बहुजन समाज पार्टी के 51 में से 23 (45 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक और 51 में से 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- भाजपा के 51 में से 21 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक और 51 उम्मीदवारों से 14 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- आएलडी के 30 में से 08 उम्मीदवारों पर आपराधिक और 30 में से 07 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
- सपा के 42 में से 17 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक और 42 में से 12 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
- कांग्रेस के 14 में से 3 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक और 14 से 2 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- वहीं 220 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 19 पर आपराधिक और 220 में से 17 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!