पुलिस के जरिए सरकार चलाना चाहती है भाजपा: अखिलेश बोले- ‘PDA की बढ़ती ताकत से घबराकर योगी ने दिया बंटोगे तो कटोगे जैसा नारा’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Oct, 2024 11:39 PM

bjp wants to run the government through the police akhilesh

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश को चलाना चाहती है। उन्होंने बीजेपी सरकार में भेदभाव होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है, संविधान...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश को चलाना चाहती है। उन्होंने बीजेपी सरकार में भेदभाव होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है और विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है।
PunjabKesari
विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीट हारने जा रही: अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार एक-एक कर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। बारी-बारी से सबको अपमानित कर रही है। गाजियाबाद में निहत्थे वकीलों को भाजपा सरकार की निरंकुश पुलिस ने जिस बेरहमी से लाठीचार्ज करके पीटा है, वह घोर निंदनीय है। बयान के मुताबिक अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किसी का सगा नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह फंसाने वाली पार्टी है और बीजेपी के लोग खुद जानते हैं कि उनकी पार्टी लोगों को फंसाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पीडीए की ताकत से घबराई हुई है इसीलिए राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ लेकर आई है। आज हरदोई दौरे पर पहुंचे अखिलेश ने कहा कि पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है और सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सभी नौ सीट हारने जा रही है।
PunjabKesari
यादव ने महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हर वर्ग के परेशान और त्रस्त होने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है, उसके बाद भी जनता बीजेपी को सभी सीट पर हराएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!