Political News: बरेली, पीलीभीत और बदायूं से भाजपा सांसदों का इंतजार बढ़ा, संतोष, वरुण और संघमित्रा के खेमे में बेचैनी

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Mar, 2024 05:30 PM

bjp wait for mps from bareilly pilibhit and badaun increased

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से 11 दिन बाद बुधवार शाम लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी  सूची भी जारी कर दी गई। इस सूची में उत्तराखंड के दो प्रत्याशियों के साथ कुल 72  नामों की घोषणा की गई है लेकिन बरेली,...

बरेली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से 11 दिन बाद बुधवार शाम लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी  सूची भी जारी कर दी गई। इस सूची में उत्तराखंड के दो प्रत्याशियों के साथ कुल 72  नामों की घोषणा की गई है लेकिन बरेली, बदायूं और पीलीभीत के टिकट अटके रह गए। इससे  संतोष गंगवार, संघमित्रा मौर्य और वरुण गांधी के खेमे की बेचैनी बढ़ गई है। पहली सूची दो मार्च को आई थी जिसमें 195 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। इनमें 51 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के भी थे। इसी सूची में आंवला सीट से दो बार के सांसद धर्मेंद्र कश्यप और शाहजहांपुर सीट से सांसद अरुण सागर के टिकट की घोषणा कर दी गई लेकिन बरेली के साथ पीलीभीत और बदायूं के टिकट की घोषणा नहीं हुईं।

PunjabKesari

बरेली के टिकट पर टिकी सबकी निगाहें
बरेली से संतोष गंगवार नौवीं बार लोकसभा पहुंचकर रिकार्ड बनाने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन टिकट की घोषणा नहीं हुई है। बरेली का टिकट फाइनल नहीं होने को लेकर नेताओं में कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वजह यह है कि इस सीट से कई और नाम हाईकमान तक पहुंचे हैं। इसी कारण बरेली के टिकट पर सबकी निगाहें लगी है।

PunjabKesari

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी के टिकट को लेकर संशय
उधर, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी के लगातार भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में मुखर रहने से उनके टिकट को लेकर संशय जताया जा रहा है। दूसरी सूची में भी उनका नाम न होने से अब ऐसी चर्चाएं और जोर पकड़ रही हैं। उधर, बदायूं सीट पर भाजपा मजबूत प्रत्याशी को तलाश रही है। तीन नाम चर्चा में भी हैं जिनमें दो स्थानीय ही हैं और उनका भाजपा में बड़ा कद भी है। सपा ने शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से उतारा है। यही वजह है कि पहली सूची के बाद दूसरी सूची में भी बदायूं के टिकट की घोषणा नहीं हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!