Lok Sabha Election: UP की आरक्षित सीट पर भी BJP को जबरदस्त झटका, आधी से अधिक सीट विपक्ष ने जीतीं

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Jun, 2024 07:58 PM

bjp gets a huge blow even on reserved seats in up opposition wins more

उत्तर प्रदेश में पिछले दो आम चुनावों से अनुसूचित जाति (दलित) के लिए आरक्षित लोकसभा सीट पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करती आ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ताजा चुनाव परिणामों में इन सीट पर भी जबरदस्त झटका लगा है। राज्‍य में लोकसभा की 80 सीट में से अनुसूचित...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो आम चुनावों से अनुसूचित जाति (दलित) के लिए आरक्षित लोकसभा सीट पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करती आ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ताजा चुनाव परिणामों में इन सीट पर भी जबरदस्त झटका लगा है। राज्‍य में लोकसभा की 80 सीट में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 17 सीट में से इस बार विपक्षी दलों ने नौ सीट पर जीत हासिल कर भाजपा की बढ़त रोक दी।

 नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद ने दर्ज की बड़ी जीत
फैजाबाद (अयोध्या) की सामान्य सीट पर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नौ बार के विधायक और दलित समाज से आने वाले अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया तो लोग चौंक गये थे, लेकिन प्रसाद ने वहां दो बार के सांसद एवं पूर्व मंत्री लल्‍लू सिंह को पटखनी दे दी। आरक्षित सीट में सपा ने सात, कांग्रेस ने एक और दलित राजनीति के नये सूरमा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी एक सीट (नगीना) जीत ली। यह अलग बात है कि दलितों की बुनियाद पर कभी सियासत और सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने वाली मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपना खाता भी नहीं खोल सकी। राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने बातचीत में कहा, ''पिछली बार अनुसूचित जाति के मतदाताओं का कुछ वोट बसपा को गया था और कुछ वोट भाजपा को भी गया था, लेकिन अबकी बार न भाजपा को गया और बहुजन समाज पार्टी को नाममात्र ही गया। इस बार पूरा का पूरा वोट ''इंडिया गठबंधन'' को चला गया।''

दलित मतदाताओं ने ‘इंडिया' गठबंधन को भरपूर वोट दिया
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से 2009 में पुनिया कांग्रेस के सांसद चुने गये थे। कभी मायावती के करीबी रहे पूर्व नौकरशाह पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया ने इस बार बाराबंकी (आरक्षित) सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत को दो लाख 15 हजार 704 मतों से पराजित कर दिया। दलित मतदाताओं का वोट ‘इंडिया' गठबंधन को जाने की वजह पूछे जाने पर पुनिया ने कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन ने गरीब परिवार के लिए एक लाख रुपये सालाना, नौकरी, बेरोजगारी भत्ता और चार सौ रुपये न्यूनतम मजदूरी देने का वादा किया जो असरदार रहा। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उन लोगों ने खुद ही कहा कि अबकी बार चार सौ पार और जिम्मेदार सांसदों ने व्याख्या की कि ‘‘हम चार सौ पार इसलिए कह रहे हैं कि हमें संविधान बदलना है।'' पुनिया ने कहा कि ''ये दोनों बातें भाजपा की ही तरफ से आयीं तो मतदाता सतर्क हो गये कि वे संविधान को किसी हालत में नहीं बदलने देंगे। बाकी जगजाहिर है कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा के साथ मिली हुई है, इसलिए दलित मतदाताओं ने ‘इंडिया' गठबंधन को भरपूर वोट दिया।'' इस करारी हार के पीछे बसपा के एक कार्यकर्ता का कहना था, '' ऐन चुनाव के बीच में ही बहन जी (मायावती) द्वारा अपने भतीजे और उत्तराधिकारी आकाश आनन्‍द को सभी पदों से हटाये जाने की घोषणा करने से हमें नुकसान उठाना पड़ा है।''

 2019 में नगीना और लालगंज सीट पर हारी थी भाजपा
भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी आरक्षित 17 सीट पर एकतरफा जीत दर्ज की थी लेकिन उसे 2019 में इन 17 सीट में से सिर्फ नगीना और लालगंज सीट बसपा के हाथों गंवानी पड़ी थी। शेष 14 सीट भाजपा ने खुद और राबर्ट्सगंज की एक सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थी। वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा को आठ आरक्षित सीट-- बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, बांसगांव और बहराइच पर ही जीत मिली है। राबर्ट्सगंज, मछलीशहर, लालगंज, कौशांबी, जालौन, मोहनलालगंज और इटावा सीट सपा ने जीती हैं। बाराबंकी से कांग्रेस और नगीना से आजाद समाज पार्टी को विजय मिली है। बांसगांव सीट पर भाजपा के कमलेश पासवान तो मात्र 3150 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए। मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (मोहनलालगंज) और भानु प्रताप वर्मा (जालौन) जैसे दिग्गज नेताओं को भी इस बार हार का सामना करना पड़ा।

 संविधान और आरक्षण समाप्त करने के लिए बीजेपी के खिलाफ लोगों ने दिया वोट
आधी से अधिक आरक्षित सीट पर विपक्षी दलों का कब्जा होने से राजनीतिक समीक्षक दावा करने लगे हैं कि भाजपा आरक्षित सीट पर प्रबंधन के मामले में फेल हो गयी। बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के इतिहास विभाग के प्रोफेसर और ''लोकतंत्र में जाति और राजनीति'' पुस्तक के लेखक डॉक्टर सुशील पांडेय ने कहा, ''अभी इसमें तात्कालिक निर्णय देना जल्दबाजी होगी, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि भाजपा के प्रत्याशी चयन को लेकर मतदाताओं की नाराजगी और विपक्षी दलों द्वारा संविधान बचाओ, आरक्षण की हिफाजत और राशन की मात्रा बढ़ाने का नारा देने से दलितों का आकर्षण विपक्षी दलों की ओर बढ़ा है।'' चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया था कि अगर राजग ने 400 से अधिक सीट जीतीं तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी।

पांच किलोग्राम अनाज को वोट बैंक समझती रही बीजेपी  
विपक्षी नेताओं ने ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर पांच किलोग्राम की जगह 10 किलोग्राम अनाज देने का भी वादा किया था। भाजपा के एक वरिष्‍ठ नेता ने नाम सार्वजनिक नहीं करते हुए कहा, ''हम बसपा के कमजोर होने और पांच किलोग्राम अनाज दिये जाने से उसके परंपरागत वोट बैंक को अपना मानते रहे, लेकिन बड़ी संख्या में दलित संविधान और आरक्षण बचाने के नाम पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं के प्रभाव में आ गये।'' उन्होंने कहा, ''इसका असर सिर्फ दलितों के लिए आरक्षित सीट पर ही नहीं, बल्कि सामान्य सीट पर भी पड़ा जहां विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को उनका (दलित) मत मिला है।''
 
29 फीसद आबादी वाले समाज पर नए- नए प्रयोग किए 
भाजपा या राजनीतिक विश्लेषक दलित फैक्टर को लेकर जितनी वजह गिनाएं लेकिन ‘इंडिया' गठबंधन ने 29 फीसद आबादी वाले इस समाज को साधने के लिए नये प्रयोग भी किये हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा के शीर्ष नेता विपक्षी दलों पर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने और सनातन विरोधी होने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन उसी अयोध्या में सामान्य वर्ग की फैजाबाद संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दलित समाज से आने वाले नौ बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाकर चौंका दिया।

सामान्य सीट पर दलित उम्मीदवार को उतार कर अखिलेश ने लिया जोखिम 
सपा प्रमुख की यह रणनीति इतनी कारगर रही कि प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार और दो बार के सांसद, राज्‍य सरकार के पूर्व मंत्री और राम मंदिर आंदोलन के कारसेवक लल्‍लू सिंह को चारों खाने चित्त कर दिया। राजनीतिक विश्लेषक और दलित चिंतक गाजीपुर निवासी राकेश कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर अखिलेश यादव ने सामान्य सीट पर दलित उम्मीदवार को उतारकर बहुत बड़ा जोखिम लिया लेकिन उसका लाभ सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि राज्य की दूसरी सीटों पर भी मिला।'' उत्तर प्रदेश में नगीना, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, इटावा, बहराइच, मोहनलालगंज, जालौन, कौशांबी, बाराबंकी, लालगंज, मछलीशहर, बांसगांव और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!