बहराइच में हुआ Bird Festival का आयोजन, रंग-बिरंगे पक्षियों को देख चहक उठे छात्र

Edited By Umakant yadav,Updated: 03 Feb, 2021 02:28 PM

bird festival organized in bahraich students flocked to see colorful birds

जिले के तेजवापुर विकास खण्ड अंतर्गत मैला तालाब के किनारे अंतराष्ट्रीय आद्रभूमि दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने जलीय व वन्य जीवों के संरक्षण की अपील की। मैला तालाब में...

बहराइच: जिले के तेजवापुर विकास खण्ड अंतर्गत मैला तालाब के किनारे अंतराष्ट्रीय आद्रभूमि दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने जलीय व वन्य जीवों के संरक्षण की अपील की। मैला तालाब में मौजूद रंग बिरंगे पक्षियों को देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
 
PunjabKesari
मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि मानव जीवन के पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। हमें झीलों, तालाबों, पक्षियों, पेड़ पौधों, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इनके संरक्षण के लिए सतत प्रयास कर रही है। हमारे देश का बातावरण इतना बेहतर है कि साइवेरियन पक्षी भी दूसरे देशों से लंबी दूरी तय कर प्रवास के लिए आते हैं। छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

PunjabKesari
बहराइच डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि मैला तालाब में लालसर, बगुला, बत्तख, जलमुर्गी, जलकौआ, सारस, टिटहरी, सेलही, कामनटील समेत विभिन्न पक्षी प्रवास के लिए आए। वन  क्षेत्राधिकारी डीके सिंह ने छात्र-छात्राओं को पक्षियों, जलीय जीवों व वनों के संरक्षण की जानकारी दी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!