यूपी STF की बड़ी सफलता- धर दबोचा एक लाख रूपए का इनामी बदमाश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Jan, 2021 09:57 AM

big success of up stf  dhar nab a reward of one lakh rupees

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मथुरा में एक डॉक्टर का अपहरण कर 52 लाख रुपए फिरौती वसूलने के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मथुरा में एक डॉक्टर का अपहरण कर 52 लाख रुपए फिरौती वसूलने के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 10 दिसंबर को मथुरा जिले में डॉक्टर विकल्प अग्रवाल का अपहरण कर फिरौती के रूप में परिजनों से 52 लाख रूपए वसूलने के मामले में वांछित एक लाख रुपए के इनामी अपराधी अनूप को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनूप दिल्ली की न्यू अशोक नगर कॉलोनी में छिपकर रह रहा है।

इस पर एसटीएफ नोएडा की टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। मथुरा लाए जाते वक्त अनूप ने जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में लघुशंका का बहाना बनाकर गाड़ी से नीचे उतरते हुए एक आरक्षी की पिस्टल छीनकर एसटीएफ टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो अनूप के पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एसटीएफ टीम के दो आरक्षी राजन कुमार और आरक्षी मनोज कुमार भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अनूप ने पूछताछ में मथुरा के डॉक्टर विकल्प अग्रवाल के अपहरण का जुर्म कुबूल किया है। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में अनूप पर 1,00,000 रूपए का पुरस्कार घोषित किया था। अनूप पर कुल 23 मामले दर्ज हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!