अलीगढ़: इकट्ठे नमाज अदा करने से रोकने पर नमाजियों ने किया पुलिसकर्मियों पर पथराव, कई घायल

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Apr, 2020 09:58 AM

aligarh namazis pelted stones at policemen for stopping the offering of namaz

तब्लीगी जमात में शामिल अलीगढ़ के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। युवक संक्रमित है जैसे ही पता चला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

अलीगढ़: तब्लीगी जमात में शामिल अलीगढ़ के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। युवक संक्रमित है जैसे ही पता चला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 

इस बीच एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के रघुवीर पुरी स्थित तकिया मोहल्ले की एक मस्जिद में दर्जनों नमाजी नमाज पढऩे के लिए एकत्रित हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नमाज अदा करने आए लोगों को एकत्रित होकर मस्जिद में नमाज न पढऩे की बात कही। फिर क्या था रोक लगाने से नाराज नमाजियों ने पुलिस के ऊपर पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंच गए। जिन्होंने गलियों में घूम घूम कर मार्च करते हुए माइक से अपील की, कि सभी लोग घर में रहें और मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारे में एकत्रित ना हों।
 
PunjabKesari
माइक पर सुनाया गया प्रधानमंत्री का संदेश 
माइक पर प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉक डाउन करने का संदेश भी दिया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने एडवाइजरी ना मानने की स्थिति में पुलिस बल की भी चेतावनी दी। 

नमाजियों द्वारा पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल: पंकज श्रीवास्तव 
वहीं क्षेत्राधिकारी द्वितीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नमाजियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल स्थिति काबू में है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!