अलीगढ़ः तीन थानों में दर्ज किए गए 11 मुकदमे, पार्षद हुस्नबानो संग 90 नामजद

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Feb, 2020 11:29 AM

aligarh 11 cases registered in three police stations 90 nominated

अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में हुए बवाल को लेकर पार्षद हुस्नबानो समेत 90 लोग नामजद किए गए हैं। तीन थानों में दर्ज 11 मुकदमों...

अलीगढ़ः अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में हुए बवाल को लेकर पार्षद हुस्नबानो समेत 90 लोग नामजद किए गए हैं। तीन थानों में दर्ज 11 मुकदमों में 6 पुलिस की ओर से लिखे गए हैं, 5 अन्य लोगों ने कराए हैं। करीब 3000 लोग अज्ञात हैं। पुलिस जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

बता दें कि कोतवाली थाना में 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला कोतवाली चौकी प्रभारी विमल कुमार की ओर से लिखाया गया है।चार पुलिस की ओर से लिखे गए हैं। इसमें ऊपरकोट में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने पर धारा 145, 147, 188, 283 के तहत 22 लोग नामजद किए हैं। इनमें वार्ड नंबर 69 की पार्षद हुस्नबानो व अन्य लोग शामिल हैं।

दूसरा मुकदमा इंस्पेक्टर कोतवाली रवेंद्र कुमार सिंह ने लिखाया है। उनकी जीप पर पथराव करने में 37 लोग नामजद हैं, जबकि एक हजार महिलाएं व 100 पुरुष अज्ञात हैं। वहीं तीसरा मुकदमा तुर्कमान गेट चौकी पर पथराव कर उपद्रव मचाने में दारोगा कपिल कुमार ने 40-50 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 332, 353 व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत दर्ज कराया है। चौथा मुकदमा पुलिस की ओर से कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ चंदन शहीद में सीसीटीवी कैमरे तोडऩे के मामले में लिखा गया है।

अन्य मुकदमों में मंदिरों पर पथराव करने में धारा 147, 148, 427, 153ए, 295, 392, 504 के तहत 500-600 अज्ञात लोग शामिल किए गए हैं। मंदिरों पर हुए पथराव में तरुण गुप्ता, कपिल वाष्र्णेय व कपिल गुप्ता ने भी अलग-अलग तीन तहरीर दी हैं। तीनों मुकदमों में पथराव के आरोपों में धारा 307, 504, 153ए के तहत आमिर आदि चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाबरी मंडी में दो पक्षों में हुए टकराव में घायल तारिक के भाई शाकिर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर विनय, सुरेंद्र लाला व सुरेंद्र लाला के बेटे के खिलाफ जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

चरखवालान में जाम लगाने पर 400 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
देहलीगेट थाने के दारोगा हरेंद्र सिंह ने चरखवालान चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने में 300-400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें 145, 147, 188, 283, 341 धाराएं लगाई गई हैं।

अनूपशहर रोड जाम करने में 700 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रविवार रात अनूपशहर रोड जाम कर प्रदर्शन करने में जमालपुर चौकी प्रभारी नितिन राठी ने सिविल लाइंस थाने में  फैजू, इरफान, राजा, सोहेल, शोएब समेत 16 लोगों को नामजद किया है। 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा लिखाया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!