अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, अवैध खनन मामले में ED ने किया मामला दर्ज

Edited By Ruby,Updated: 17 Jan, 2019 05:08 PM

akhilesh s increased difficulties ed filed case in illegal mining case

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई की FIR के आधार पर ईडी ने अखिलेश समेत अन्य कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई की FIR के आधार पर ईडी ने अखिलेश समेत अन्य कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इससे पहले अवैध रेत खनन मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने अपने 4 अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इसमें खनन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कथित भूमिका की जांच की निगरानी कर रहीं सीबीआई की डीआईजी गगनदीप गंभीर का नाम भी शामिल है। अब डीआईजी RANK के अधिकारी अनीश प्रसाद के हाथों में इस मामले की कमान सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि, इस मामले में IAS अधिकारी बी चंद्रकला, सपा विधायक रमेश मिश्रा, लीज होल्डर आदिल खान समेत कई लोग जांच के दायरे में हैं। खनन मामले की जांच के लपेटे में अखिलेश भी आ सकते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री रहते हुए तब खनन विभाग उन्हीं के पास था। CBI के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश की भूमिका की जांच की जाएगी और उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। जांच एजेंसी ने साल 2012 से लेकर 2016 तक के रेत खनन पर अपनी जांच बैठाई है, जबकि अखिलेश 2012 से 2013 के बीच मुख्यमंत्री रहते हुए खनन विभाग भी संभाल रहे थे।

NGT ने यूपी में कुछ समयाविधि के लिए रेत खनन पर रोक लगा रखी थी, बावजूद इसके अधिकारियों ने इसकी इजाजत दी और यूपी में रेत का खनन जारी रहा। IAS अफसर बी चंद्रकला ने एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करते हुए रेत खनन की लीज को मंजूरी दी थी। साथ ही उनपर लाइसेंस रिन्यू करने का भी आरोप है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!