संभल के बाद यूपी के इस जिले में मिला 250 साल पुराना शिव मंदिर,  40 सालों से कपाट बंद, मुस्लिम परिवार कर कहा मिल्कियत का दावा

Edited By Imran,Updated: 17 Dec, 2024 04:49 PM

after sambhal 250 year old shiva temple found in this district of up

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल से बंद पड़े मंदिर का फिर से खोले जाने का मामला इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मंदिर के बाहर स्थित कुएं की खुदाई के दौरान मूर्तियां भी मिल रही हैं। अब ऐसा ही एक मामला यूपी के वाराणसी जिले से सामने आया है।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल से बंद पड़े मंदिर का फिर से खोले जाने का मामला इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मंदिर के बाहर स्थित कुएं की खुदाई के दौरान मूर्तियां भी मिल रही हैं। अब ऐसा ही एक मामला यूपी के वाराणसी जिले से सामने आया है। जिले के एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मंदिर मिलने का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद से इलाके में हलचल बढ़ गई है। 

सनातन रक्षक दल ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र 
दरअसल, वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में मुसलमानों के मकान के पास एक मंदिर है। पिछले कई दशकों से बंद यह मंदिर करीब ढ़ाई सौ साल पुराना बताया जा रहा है। लोगों का दावा है कि ये सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर है। इसी दावे को लेकर सनातन रक्षक दल की ओर से थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। सनातन रक्षक दल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में मंदिर को खोलकर वहां पूजा-पाठ कराए जाने की अपील की गई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 

मुस्लिम परिवार कर रहा मिल्कियत का दावा 
सनातन रक्षक दल का कहना है कि मंदिर और उसके आसपास की जमीन पर मुसलमान परिवार ने कब्जा किया है। मंदिर पर ताला इसलिए बंद किया गया है ताकि वहां पर पूजा-पाठ ना हो पाए। वहीं, इसकी मिल्कियत को लेकर मंदिर से सटे मकान के मुस्लिम मालिक मोहम्मद जकी का दावा है कि यह उन्हीं की प्रॉपर्टी है। साल 1931 में उनके पिता ने इसको खरीदा था। पिता द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी में उनका मकान और मंदिर सब शामिल था। इतना ही नहीं मंदिर की समय-समय पर रिपेयरिंग से लेकर साफ-सफाई और रंग रोगन तक सब कुछ मुस्लिम परिवार ही करता चला आ रहा है। इस मुस्लिम परिवार का कहना है कि अगर कोई बगैर तमाशे के यहां आकर मंदिर में पूजा-पाठ करना चाहता है तो कर सकता है। उन्हें इस बात से ऐतराज नहीं है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!