अजब-गजब मामला! UP पुलिस अब ढूंढ रही लाखों के कबूतर, बादशाह और मसक्कली समेत 400 कबूतर चुरा ले गए चोर; कीमत जान घूम जाएगा माथा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Feb, 2025 02:05 AM

a strange case up police will now search for haji qayyum s pigeons

यूं तो चोरी की बहुत सी वारदातों के बारे में आपने सुना और देखा भी होगा। जहां चोर कीमती साज़ो-सामान को लेकर फरार हो जाते हैं और उसके मालिक को लाखों रुपए का चूना भी लगा देते हैं। लेकिन आज एक ऐसी चोरी के बारे में हम आपको बताते हैं जहां शातिर चोरों ने...

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो चोरी की बहुत सी वारदातों के बारे में आपने सुना और देखा भी होगा। जहां चोर कीमती साज़ो-सामान को लेकर फरार हो जाते हैं और उसके मालिक को लाखों रुपए का चूना भी लगा देते हैं। लेकिन आज एक ऐसी चोरी के बारे में हम आपको बताते हैं जहां शातिर चोरों ने लाखों रुपए की किस कीमती चीज को चुराया। सुनने के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि चोरों ने कीमती जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया होगा लेकिन ऐसा नहीं है। शातिर चोरों ने लाखों रुपए के 400 कबूतरों को चुराने की वारदात को अंजाम दे डाला।
PunjabKesari
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मेरठ क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लिसाड़ी गांव के रहने वाले हाजी क़य्यूम पिछले 20 सालों से कबूतर पालने का व्यापार कर रहे हैं। जहां हाजी क़य्यूम ने अलग- अलग नस्ल के सैकड़ो कबूतर अपने घर की ऊपरी मंजिल पर पाल रखे हैं। बीती रात शातिर चोरों ने बादशाह और मसक्कली समेत कबूतरों को निशाना बनाते हुए करीब 400 कबूतरों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त हाजी क़य्यूम कबूतरों को दाना डालने के लिए छत पर चढ़े तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जहां उन्होंने देखा कि चोरों के द्वारा 400 कबूतरों पर हाथ साफ कर दिया गया। चोर बराबर के मकान में रखी चाली और बल्ली की सीढ़ी बनाकर हाजी क़य्यूम के घर की छत पर पहुंचे और वहां पाले गए सभी कबूतरों पर हाथ साफ करते हुए उन कबूतरों को लेकर फरार हो गए।

PunjabKesari
कबूतरों के मालिक हाजी क़य्यूम का कहना है कि चोरी किए गए कबूतरों की कीमत करीब 20 लाख रुपए है और चोरी किए गए कबूतरों में अलग-अलग नस्लों के कबूतर शामिल हैं जिन्हें चोरों के द्वारा चुरा लिया गया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित के द्वारा थाने में कबूतर चोरी की तहरीर दी गई है और पुलिस इस मामले में कबूतर चोरी करने वाले शातिर चोर की तलाश में जुटी हुई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!