लखनऊ से महोबा आ रही रोडवेज बस ने PRV वाहन में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हादसे में सिपाही सहित 2 की मौत, दो की हालत नाजुक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Sep, 2024 08:47 PM

a roadways bus coming from lucknow to mahoba hit a prv vehicle from behind

उत्तर प्रदेश के महोबा में बीती रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीआरवी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में पीआरवी वाहन में सवार एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद रोडवेज बस ने एक...

Mahoba News, (अमित श्रोती): उत्तर प्रदेश के महोबा में बीती रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीआरवी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में पीआरवी वाहन में सवार एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद रोडवेज बस ने एक राहगीर को भी रौंद दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे घायल सिपाहियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा गया।
PunjabKesari
दरअसल, यह तेज रफ्तार के चलते भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीआरवी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि डायल 112 ड्यूटी में संचालित पीआरवी 6329 चालक हेड कांस्टेबल अब्दुल हक अपने साथी हेड कांस्टेबल बेचनलाल और सिपाही सुभाष चंद्र के साथ कबरई थाना कस्बा क्षेत्र के निर्धारित बिंदु पर ड्यूटी के लिए निकले थे। तभी चंद्रावल रोड मोड पर जैसे ही PRV वाहन पहुंचा तभी पीछे से आ रही महोबा डिपो की रोडवेज बस UP 95 T2146 ने टक्कर मार दी।
PunjabKesari
रोडवेज बस लखनऊ से महोबा जा रही थी तभी उसने पीआरवी पुलिस वाहन को टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद चालक ने तेज रफ्तार बस चलाकर भाग निकला। स्थानीय लोग बताते हैं कि जैसे ही उक्त बस शहर के परमानंद तिराहे पर पहुंची तो उसने वहां एक अज्ञात राहगीर को भी रौंदकर लहूलुहान कर डाला। घटना को अंजाम देकर महोबा डिपो की बस को रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी कर आरोपी चालक फरार हो गया। रोडवेज बस की टक्कर से पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई जहां बड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे खून से लथपथ घायल सिपाहियों को बाहर निकाला गया और सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहीं अज्ञात राहगीर को भी पुलिस ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। घायल सिपाही बेचनलाल बतातें है कि थाने से रूटचार्ट के मुताबिक ड्यूटी पर निकले थे। बरसात के कारण सड़क पर वाहन ज्यादा चल रहे थे। वाहन पायलेट निर्धारित स्थान कर वाहन को लगा रहे थे तभी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
PunjabKesari
आकस्मिक चिकित्सक डॉक्टर रोहित सोनकर ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद कांस्टेबल सुभाषचंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि अज्ञात राहगीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हेड कांस्टेबल अब्दुल हक और हेड कांस्टेबल बेचन लाल का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को मोर्चरी हाउस में रखवाकर और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित किया गया हैं जबकि अज्ञात राहगीर मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।
PunjabKesari
इस हादसे को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि पीआरवी पुलिस वाहन में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिली थी जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन एक सिपाही की मौत हो गई। वाहन को ज्ञात कर लिया गया है उसके आधार पर आगे जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!