टीला मोड़ से मनन धाम के बीच 40 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी नई सड़क

Edited By Ruby,Updated: 01 Feb, 2019 06:27 PM

a new road will be built at a cost of rs 40 crores between mithun dham

गाजियाबादः मेरठ स्थित मननधाम से टीला मोड़ के बीच निर्बाध आवागमन के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी है। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण में 40 करोड़ रुपए की लागत से योजना को साकार करने की तैयारी है। वैसे प्रोजेक्ट 60 करोड़...

गाजियाबादः मेरठ स्थित मननधाम से टीला मोड़ के बीच निर्बाध आवागमन के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी है। 

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण में 40 करोड़ रुपए की लागत से योजना को साकार करने की तैयारी है। वैसे प्रोजेक्ट 60 करोड़ रुपए का है। इस पूरे काम को जीडीए धरातल पर साकार करेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास सड़क तथा राजनगर एक्शटेंशन में रोटरी आदि भी प्रस्तावित है।

प्रयास यह है कि आचार संहिता का एलान होने से पहले टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी में लाया गया कि कैग की आपत्ति के चलते दो सौ से ज्यादा मामलों में भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में तमाम प्रकरणों को जीडीए बोर्ड की 15 तारीख को प्रस्तावित बोर्ड बैठक से हरी झंडी दिलाने की भी योजना है।   

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!