कारोबारी को जमीन बेचने का झांसा देकर 50 लाख हड़पे, शिकायत पर 8 लोगों पर मामला दर्ज

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Jun, 2024 09:21 AM

50 lakhs looted from a businessman by luring him to sell his land

होटल संचालक सहित कई लोगों ने मिलकर कारोबारी को जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 50 लाख रुपये हड़प लिए। कई बार कहने के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया और न ही एग्रीमेंट। बाद में फर्जी दस्तावेजों से दूसरे को एग्रीमेंट करा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने...

अमरोहा: होटल संचालक सहित कई लोगों ने मिलकर कारोबारी को जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 50 लाख रुपये हड़प लिए। कई बार कहने के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया और न ही एग्रीमेंट। बाद में फर्जी दस्तावेजों से दूसरे को एग्रीमेंट करा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एक करोड़ में हुआ था जमीन का सौदा 
डिडौली कोतवाली के गांव श्योनाली में कारोबारी जाहिद का परिवार रहता है। उन्होंने 15 अप्रैल 2023 को जोया के मोहल्ला पधानोवाला में रहने वाले यासीन और उनकी पत्नी मरियम से एक बीघा जमीन खरीदी थी। एक करोड़ रुपये में जमीन का सौदा हुआ था। जिसके बाद जाहिद ने जमीन पर कब्जा लिया और दो दुकान बना ली थीं। आरोप है कि जाहिद ने 15 लाख रुपये बयाने के तौर पर दिए थे। इसके बाद 25 लाख रुपये मरियम और यासीन के खाते में ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद जमीन का बैनामा कराने की बात हुई थी। इसके बाद 22 अप्रैल 2024 को 11 लाख रुपये और दे दिए गए। पीड़ित जाहिद ने जमीन का बैनामा कराने के लिए कहा तो यासीन और मरियम टालमटोल करने लगे।

आरोपी दंपति ने 50 लाख रुपये लेकर दूसरे को किया एंग्रीमेंट
इसी बीच यासीन और मरियम ने 6 मार्च 2024 को अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के रायपुर खुर्द निवासी भूरी खातून के नाम इस जमीन का बैनामा और एग्रीमेंट कर दिया। आरोप है कि 15 मई 2024 की सुबह 10 बजे पीड़ित जाहिद दुकान पर बैठे हुए थे। तभी यासीन, मरियम व थूरी और पांच अज्ञात लोग जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंच गए और फर्जी व कूटरचित बैनामा दिखाते हुए दुकान में रखा समान फेंक दिया। विरोध करने पर जाहिद के साथ मारपीट की और गला दबाया। हंगामा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!