Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Mar, 2025 07:46 PM

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया है। रेलवे के विभागीय पेपर लीक मामले में सीबीआई के तकरीबन 25 अफसर आम आदमी बनकर चंदौली पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने यहां दो दिन रुककर आम लोगों से अपनी दोस्ती बढ़ाई और उनके बीच घुल...
चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया है। रेलवे के विभागीय पेपर लीक मामले में सीबीआई के तकरीबन 25 अफसर आम आदमी बनकर चंदौली पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने यहां दो दिन रुककर आम लोगों से अपनी दोस्ती बढ़ाई और उनके बीच घुल मिलकर रेकी करते रहे। उन्होंने शहर भर में घूमने के लिए बुलेट और अन्य मोटरसाइकिलों का इंतजाम किया। सभी 25 अफसरों ने मिलकर दो दिनों में शहर का कोना-कोना छान मारा।
सीबीआई की प्लानिंग बहुत ही गजब की थी। वह लोगों की बीच इस तरह घुलने मिलने लगे जैसे कि वो इसी शहर के रहने वाले हों। इसके बाद सही इनपुट मिलते ही सभी सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात अचानक एक के बाद एक मुगलसराय रेलवे स्टेशन सहित आठ जगहों पर छापा मारकर पेपर लीक के आरोप में 26 रेलवे कर्मचारियों को धरदबोचा। साथ ही उनके पास से 1.17 करोड़ रुपए और तमाम दस्तावेज भी बरामद किए। रेलवे अफसर उनकी पहचान सुनते ही दहशत से थर-थर कांपने लगे। पूरे प्रदेश में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया। रेलवे के 26 कर्मचारियों पर रात के वक्त ही गाज गिर गई।