Edited By Imran,Updated: 04 Mar, 2025 04:55 PM

बस्ती रेलवे की जीआरपी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण ट्रेन से बरामद किए हैं। तस्कर अवैध रूप से सोने के आभूषणों की तस्करी कर लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने ट्रेन के ऐसी कोच से...
बस्ती ( विवेक श्रीवास्तव ): बस्ती रेलवे की जीआरपी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण ट्रेन से बरामद किए हैं। तस्कर अवैध रूप से सोने के आभूषणों की तस्करी कर लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने ट्रेन के ऐसी कोच से तस्कर को अरेस्ट किया।
आप को बता दें ट्रेनों में संदिग्ध वस्तुओं को जांच के दौरान जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी एक्सप्रेस के बी 2 कोच में तस्करी कर अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा था, चेकिंग के दौरान 30 वर्षीय लालू माहीश नाम के व्यक्ति की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान उस के पास से 1574 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गया हैं, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है, पकड़ा गया तस्कर लालू माहीश पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, उस ने बताया कि उस को जुयेब खान ने उस को सोने के आभूषण दिए थे, यह आभूषण गोरखपुर में डिलीवरी करना था, जीआरपी ने गोल्ड तस्कर को अरेस्ट कर लिया है।
सीओ जीआरपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया गया जिसके पास से 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, अवैध रूप से ले जाए जा रहे सोने के आभूषण को सील किया गया है, इस की जानकारी आयकर, सचल दल और राज्यकर विभाग को सूचना दी गई है, जो बरामद सोने की वैधता की जांच कर रहे हैं।