Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jan, 2024 07:42 PM
#rammandir #goldengateinstalled #rammandir #golddoor #ramlalagoldnews #Ayodhya #UttarPradesh #Golddoorrammandirnews
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरो से चल रही है.... पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से बनाया...
अयोध्या: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरो से चल रही है.... पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है.. पूरे मंदिर में एक- एक चीज का खास ख्याल रखा जा रहा है... इसी बीच अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के भक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है... दरअसल अब राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार सोने से बनाया गया है... इसे मंगलवार को मंदिर के मुख्य द्वार के तौर पर स्थापित कर दिया गया है... जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है... इस दरवाजे की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है... इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कुल 14 सोने के दरवाजे मंदिर परिसर में लगाए जाने हैं... जिनमें से पहले लगा दिया गया है...
राम मंदिर में सोने के दरवाजे की कुछ खासियत भी है... बता दें कि राम लला के गर्भग्रह में लगाए गए सोने के दरवाजे पर खूबसूरत नक्काशी की गई है... मंदिर के भूतल पर 14 दरवाजे लगने हैं, जिन्हें कारीगर अंतिम आकार देने में जुटे हुए हैं... कारीगरों ने पहला दरवाजा लगा दिया है... और अलगे 3 से 4 दिनों के अंदर सभी 14 दरवाजे लगा दिए जाएंगे...
बता दें कि राम मंदिर के 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे महाराष्ट्र के सागौन की लड़की से तैयार होने के बाद स्वर्ण यानी सोना जड़ित किया गया है... लकड़ी के दरवाजों को हैदराबाद की कंपनी अनुराधा टिंबर तैयार कर रही है... वहीं, इन पर दिल्ली और गाजियाबाद के स्वर्णकार सोने की परत चढ़ा रहे हैं... इनमें महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल गया है... जिनकी आयु हजारों साल होती है... राम मंदिर में ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा हो चुका है...
इन सोने के दरवाजों को बनाने वाले कारीगर कन्याकुमारी तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं... इन दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज, खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं... बताया जा रहा है कि रामलला के मंदिर में सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है… ये दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं… गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा… इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है… राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे…