ड्रग्स रैकेट मामला: ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी भगोड़ा घोषित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jun, 2017 04:30 PM

mamta kulkarni and her husband vicky goswami declared fugitive

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम हमेशा ड्रग्स मामले में सामने आता रहा है।

नई दिल्ली\लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम हमेशा ड्रग्स मामले में सामने आता रहा है। लेकिन अब ममता को ठाणे सेशन कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया हैं। इसके साथ ही ममता के पति विक्की गोस्वामी को भी ठाणे की कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया है। ठाणे पुलिस ने गत वर्ष सोलापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था और वहां से दो हजार करोड़ रूपए कीमत का करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था।

पुलिस के अनुसार एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या स्थित गोस्वामी के नेतृत्व वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जाने वाला था। पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश एचएम पटवर्धन ने अपने आदेश में कहा कि यह घोषणा की जाती है कि विक्‍की गोस्‍वामी और ममता कुलकर्णी भगोड़ा है। आरोपियों की अचल संपत्ति जब्त की जाए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 जुलाई तय की है।

आपको बता दें कि विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर अहमदाबाद में बीता है। विक्‍की का परिवार आज भी यहीं रहता है। साल 1997 में दुबई पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में विक्‍की को गिरफ्तार किया था। उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि 5 सालों बाद विक्की गोस्वामी रिहा कर दिया गया था। उसके बाद वो ममता कुलकर्णी के साथ केन्‍या चला गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!