बलात्कारी कुलदीप सेंगर की बाकी उम्र कटेगी जेल में, सजा सुनकर रो पड़ा विधायक

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Dec, 2019 03:47 PM

life imprisonment to rapist kuldeep sengar

रेप के आरोप में दोषी करार दिए गए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही पीड़िता को 50 हजार रुपये जुर्माना देने की बात कही है।

लखनऊ:  दिल्ली की अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 में महिला से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाते हुए शुक्रवार को कहा कि दोषी विधायक को बाकी बची उम्र जेल में काटनी होगी। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मामले में सेंगर पर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जो उसे एक महीने के अंदर जमा करना होगा। उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद सेंगर तीस हजारी जिला अदालत परिसर के अदालत कक्ष में रो पड़ा। उसकी बहन और बेटी भी साथ में रोते हुए दिखाई दिये। 

PunjabKesari
क्या कहा कोर्ट ने?

  • हमें नरमी दिखाने वाली कोई परिस्थिति नहीं दिखी, सेंगर लोक सेवक था, उसने लोगों से विश्वासघात किया।
  • महीने के भीतर जुर्माना भरें सेंगर। 
  • सेंगर ने जो भी किया वह बलात्कार पीड़िता को डराने-धमकाने के लिए किया। 
  • सीबीआई को पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों के जीवन को खतरा एवं उनकी सुरक्षा का हर तीन महीने में आकलन करते रहना होगा। 
  • पीड़िता और उसका परिवार दिल्ली महिला आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए किराए के आवास में एक साल तक रहेगा।
  • अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़िता और उसके परिवार के किराए के आवास के लिए एक साल तक प्रति माह 15,000 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया।

कोर्ट के फैसले के बाद फूट फूटकर रोया सेंगर
कोर्ट ने जैसे ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई सेंगर कोर्ट में ही फूट फूटकर रोने लगा। सोमवार को भी कोर्ट ने जब उसे दोषी करार दिया था तब भी वह रोया था। आज फिर उसने अपने गुनाह का प्रायश्चित रोकर किया है। 
PunjabKesari

सोमवार को कोर्ट ने ठहराया था दोषी
-इससे पहले कोर्ट ने सोमवार को कुलदीप सेंगर को दोषी करार दिया था।  
-कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में युवती से अपहरण और बलात्कार के आरोप हैं।
-सोमवार को जिला न्यायाधीश धर्मेंद्र शर्मा ने मामले में सेंगर की महिला सहयोगी शशि सिंह को सभी आरोपों सेे बरी कर दिया।
PunjabKesari

पीड़िता का यह बयान सच पाया गया-कोर्ट
सोमवार को अदालत ने कहा कि पीड़िता का यह बयान सच पाया गया कि उसपर यौन हमला हुआ और उसे खतरा है। सेंगर एक शक्तिशाली व्यक्ति था, पीड़िता महानगरीय शिक्षित क्षेत्र की नहीं बल्कि गांव की लड़की थी, जिसकी वजह से मामला दर्ज कराने में देर हुई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!