Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Nov, 2024 09:13 AM
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात चाकू से हमलाकर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में 4 आरोपियों को...
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात चाकू से हमलाकर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया, उनके बचाव में आए उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में सैनी की मौत हो गई, जबकि खान का अभी इलाज चल रहा है।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पक्ष के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, संभवतः इसी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।