Edited By ,Updated: 29 Jan, 2017 02:21 PM

मऊ जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 353 है मधुबन । साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या..
मधुबन विधानसभा संख्या- 353
आंकड़े 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार
मऊ जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 353 है मधुबन । साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3लाख 40 हजार 905 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 88 हजार 337 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार 506 है। मधुबन विधानसभा 2008 में अस्तित्व में आई। पहले ही चुनाव में यहां से बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को बेहद मामूली अंतर से पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया। सीट पर सपा और बसपा के बीच मुख्य लड़ाई है। इस बार भी इन दोनों पार्टियों के बीच यहां प्रमुख प्रतिद्वंदिता है। लिहाजा फिलवक्त यह अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि कौन सी पार्टी सीट पर फतह हासिल करेगी। लेकिन इतना तय है कि अल्पसंख्यक वोटर हार-जीत में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।

आइए नजर डालते हैं पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे
16वीं विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उमेश पांडेय ने समाजवादी पार्टी के राजेंद्र मिश्रा को हराया था। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उत्पल रहे थे। जबकि एसबीएसपी के हृदय नारायण को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था।
UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें