योगी सरकार का आदेश आजम खान के लिए बनी मुसीबत

Edited By ,Updated: 27 Mar, 2017 11:56 AM

yogi government orders trouble for azam khan

योगी सरकार के नित नए आदेश जहां पूर्व सरकार की कई योजनाओं पर कैंची चलाते जा रहे है वहीं अब रामपुर में नई जेल का निर्माण रोक दिया गया है....

रामपुरः योगी सरकार के नित नए आदेश जहां पूर्व सरकार की कई योजनाओं पर कैंची चलाते जा रहे है वहीं अब रामपुर में नई जेल का निर्माण रोक दिया गया है। बता दें कि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने घोषणा की है कि रामपुर में अब नई जेल का निर्माण नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार की यह घोषणा सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लिए किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि नई जेल बनाने का निर्णय उन्हीं का था।

रामपुर में जेल आजम के लिए रखती है बहुत मायने
रामपुर में अब नई जेल नही बनेगी। यह घोषणा प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने की है। इस घोषणा के साथ ही जहां चीनी मिल की जमीन पर रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर इस फैसले के सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खां के लिए भी झटका माना जा रहा है क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनके लिए काफी मायने रखने वाला माना जाता रहा है।

जमीन से कब्जे हटाने को लेकर मामला कानूनी पेचदगियों में फंसा
बता दें कि सपा सरकार में घनी आबादी से जेल को शिफ्ट करने के लिहाज से फैसला लिया गया था कि रामपुर की जेल को नैनीताल रोड स्थित राज्य चीनी निगम की जमीन पर बनाने की मंजूरी कराई गई थी। जेल बनाने के लिए सरकारी कवायद लगभग पूरी हो चुकी है और जेल का निर्माण कार्य शुरू भी कराया जा चुका था,लेकिन जमीन से कब्जे हटाने को लेकर मामला कानूनी पेचदगियों में फंस गया था, जिसके बाद जेल बनाने की कवायद लंबे समय से अटकी पड़ी थी।

नई जेल को  लेकर उठ रहे विवाद, सीएम ने करवाया प्रोजेक्ट बंद
चीनी मिल की जमीन को खाली कराने को लेकर काफी समय तक विवाद भी चला था। अब यूपी में सरकार बदलते ही पूर्व सरकार के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई यांत्रिकी राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने मक्का मिलस्थित कार्यालय में घोषणा की है कि चीनी मिल की जमीन पर जेल नहीं बनेगी। नई जेल को  लेकर उठ रहे विवाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया और पूरी बात बताई जिसके बाद सीएम ने भी इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल काम न शुरू करने की बात कही है। 

मंत्री के मीडिया प्रभारी अजय तिवारी के मुताबिक जो जमीन जेल के लिए आवंटित की गई है उसे किसी दूसरे काम में सदुपयोग में लाया जाएगा। साथ ही इस जमीन पर बने क्वार्टर में रहने वाले लोगों को तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक सरकार इन लोगों के रहने की कोई अलग व्यवस्था न कर दे। फिलहाल इस घोषणा से यहां रहने वाले लोगों तो राहत है लेकिन आजम खां को इससे गहरा झटका लगा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!