SP नेता की लापरवाही से कानपुर में अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत ढही, 9 मजदूरों की मौत

Edited By ,Updated: 02 Feb, 2017 09:51 AM

under construction building collapsed in kanpur sp leader s negligence death of 9 workers

शहर के जाजमउ के केडीए कालोनी में दोपहर बाद एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरने से 9 मजदूरों के मरने की खबर अभी तक है तथा 17 घायल मजदूर मलबे से निकाले गए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर:शहर के जाजमउ के केडीए कालोनी में दोपहर बाद एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरने से 9 मजदूरों के मरने की खबर अभी तक है तथा 17 घायल मजदूर मलबे से निकाले गए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इमारत में कितने मजदूर काम कर रहे थे। वहीं दूसरी आेर कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा का कहना है कि उनके पास चार मजदूरों की मौत की खबर है। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

9 मजदूरों की दबने से मौत, दर्जनों घायल
कानपुर पुलिस के डीआईजी राजेश मोदक ने बताया कि केडीए कालोनी में एक सात मंजिला भवन का निर्माण हो रहा था कि दोपहर बाद इस निर्माणाधीन भवन के ढ़हकर गिरने लगे। उसमें काम कर रहे मजदूर इमारत के मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि अभी तक 9 मजदूरों के शव बाहर निकाले गए है तथा करीब 17 घायल मजदूरों को मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल और काशीराम ट्रामा सेंटर भेजा जा चुका है। मृतक और घायल मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल है। इनमें से करीब आधा दर्जन घायल मजदूरों की हालत चिंताजनक है। राहत और बचाव कार्य जारी है और सेना को भी बुला लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। सेना और पुलिस द्वारा मलबे को हटाने का काम जारी है। डीआईजी के मुताबिक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद ही सही मृतकों और घायलों की संख्या पता चल सकती है।

राहत और बचाव के काम में जुटी एनडीआरएफ की टीम
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह निर्माणाधीन इमारत समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम की है लेकिन इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि इस इमारत के मलबे में अभी कम से कम तीस मजदूर फंसे हो सकते है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है। इस घटना में मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। घटनास्थल के आसपास डाक्टरों की टीम तथा एंबुलेंस लगी हुई है जो मलबे से निकलने वाले मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचा रही है। अस्पताल में डाक्टरों को एलर्ट पर रखा गया है।

डीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि इस मामले में जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की बात भी कही है। उन्होंने माना कि इमारत का मलबा साफ करने में अभी काफी समय लग सकता है। सेना और पुलिस के जवान मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में लगे है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है इस इमारत के निर्माण के लिए केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) से नक्शा पास कराया गया था या नहीं।

बिल्डिंग गिरने के मामले में सपा नेता महताब आलम के खिलाफ FIR दर्ज
कानपुर में बिल्डिंग गिरने के मामले में सपा नेता महताब आलम और उसके ठेकेदार के खिलाफ कैकेरी थाने में गैरइरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।



UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!