उत्कल एक्सप्रेस हादसा: रेल पटरियों से मलबा हटाने में कड़ी चुनौती बने बुरी तरह क्षतिग्रस्त डिब्बे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Aug, 2017 11:49 AM

the severely damaged cans of the railway tracks remove the debris

उत्तर प्रदेश के खतौली में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण रात भर खोज एवं बचाव अभियान चलाया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के खतौली में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण रात भर खोज एवं बचाव अभियान चलाया। रेलवे ने पटरियों पर से मलबा हटाने के लिए हाई-टेक क्रेनों और कई कर्मचारियों को तैनात किया है। पटरी से उतर चुके डिब्बों को हटाने के लिए 140 टन वजन की 2 क्रेनों को सेवा में लगाया गया था, जिनकी सहायता से हादसे में जीवित बचे लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने एवं हादसे के शिकार हुए लोगों के शवों को निकालने का काम पूरी रात चलता रहा।
                 PunjabKesari
तेज गति से आ रही उत्कल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे कल उत्तर प्रदेश के खतौली के निकट पटरी से उतर गए। इनमें से एक डिब्बा रेलवे पटरी के पास मौजूद एक घर से जा टकराया जिससे 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। घटना के बारे में जानने के लिए उत्सुक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर सुबह जमा हो गई। 2 कोचों को वहां से खींचकर पटरी से दूर जमीन पर रख दिया गया। पास की जगहों से लाइनमैन और अन्य कामगारों को बुलाकर अवांछित पत्थरों को बेलचे की मदद से हटाया गया और क्षतिग्रस्त पटरियों को मजबूत करने के लिए कंक्रीट की नई स्लीपर्स को वहां डाला गया।
                PunjabKesari
वहां कार्यरत एक लाइनमैन ने कहा कि पटरियों से मलबा हटाने के लिए हमलोग पानीपत से आए हैं। पलट चुके एक डिब्बे को हटाने का काम फिलहाल जारी है। एक डिब्बा स्थानीय कॉलेज की इमारत के अगले हिस्से से जा टकराया था जबकि पास के घर से टकराने वाले एक अन्य डिब्बे ने इसके अगले हिस्से को तहस नहस कर दिया था। इसे वहां से हटाकर जमीन पर लाना बाकी है। दिल्ली डिवीजन के डीआरएम आर एन सिंह ने कहा कि ट्रेन में 23 डिब्बे थे जिनमें से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
                PunjabKesari
दुर्घटना के समय ट्रेन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।  पटरी से उतरे डिब्बों में से 6 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बुरी तरह क्षतिग्रस्त डिब्बे मलबा हटाने का काम जारी रखने में चुनौती खड़ी कर रहे हैं। तड़के करीब 3 बजे एनडीआरएफ के पहुंचने पर बचाव अभियान ने पूरी रफ्तार पकड़ी। बीती शाम हुई दुर्घटना के बाद से घटनास्थल पर उत्तर प्रदेश पुलिस, आरपीएफ, पीएसी और आरआरएफ कर्मियों को तैनात किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!