लखनऊ का इकाना स्टेडियम हो सकता है अफगानिस्तान का घरेलू मैदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Nov, 2017 05:10 PM

lucknow  s ikana stadium can be the home ground of afghanistan

राजधानी लखनऊ में बना इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संभवत: अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का घरेलू स्टेडियम हो सकता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने लखनऊ...

लखनऊः राजधानी लखनऊ में बना इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संभवत: अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का घरेलू स्टेडियम हो सकता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने लखनऊ में इकाना स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम की सुविधाओं की सराहना की।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि इकाना स्टेडियम को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने पहले ही अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी दे दिया है। अफगानिस्तान बोर्ड की टीम ने मंगलवार को स्टेडियम का दौरा किया था और अब जो भी फैसला लेना होगा वह बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी लेंगे।

इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि मंगलवार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 3 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था। सिन्हा का कहना है कि अफगान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने स्टेडियम की सुविधाओं की तारीफ की और उम्मीद जताई कि वह इस संबंध में बीसीसीआई के अधिकारियों से बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, और हाल ही में यहां रणजीत और दिलीप ट्राफी के सफल क्रिकेट मैच हो चुके है। इसके अलावा लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा और कई पंच सितारा होटल होने के कारण अफगानिस्तान टीम को यहां आने जाने में कोई परेशानी नही होगी ।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!