कानपुर बिल्डिंग हादसा: मलबे से 2 और शव बरामद, मरने वालों की संख्या हुई 10

Edited By ,Updated: 07 Feb, 2017 03:23 PM

kanpur building incident  2 more bodies from the rubble  the death toll was 10

कानपुर के जाजमऊ इमारत हादसे के 7 दिन बाद सुबह 2 और मजदूरों के शव बरामद होने के बाद इस हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

कानपुर:कानपुर के जाजमऊ इमारत हादसे के 7 दिन बाद सुबह 2 और मजदूरों के शव बरामद होने के बाद इस हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इस हादसे के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की वीसी :उपाध्यक्ष जयश्री भोज ने सख्ती बरतते हुए शहर में अवैध रूप से बन रही इमारतों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और एक हफ्ते में करीब 20 अवैध इमारतों के निर्माण को सील कर दिया है । इस अभियान को चुनाव बाद और तेज किया जाएगा। इमारत मालिक समाजवादी पार्टी नेता महताब आलम अभी भी फरार है।

हादसे में 10 लोगों की मौत,18 घायल
गौरतलब है कि एक फरवरी को जाजमऊ की केडीए कालोनी में अवैध रूप से बन रही सात मंजिला इमारत अचानक गिर पड़ी थी। जिसमें 10 लोग मारे गए थे तथा 18 लोग घायल हो गए थे। एनडीआरएफ और सेना की टीमों ने मिल कर राहत और बचाव काम किया। एनडीआरएफ की टीम तीन दिन पहले ही वापस लौट गई है और अब केडीए और लोकल टीमें मलबा हटाने का काम कर रही हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कानपुर पुलिस के आईजी जोन (पुलिस महानिरीक्षक) जकी अहमद ने बताया कि सुबह केडीए और लोकल प्रशासन की टीमें मलबा हटाने का काम कर रही थी तभी निचले तल से दो मजदूरों के शव मिले जो क्षतविक्षत थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कल तक पूरा मलबा हटा लिए जाने की उम्मीद जताई है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!