‘भड़काऊ भाषणों की राजनीति से BJP की गिरती लोकप्रियता बचाने का प्रयास कर रहे हैं मोदी’

Edited By ,Updated: 01 Feb, 2017 11:26 AM

inflammatory speeches of bjp  s politics are trying to save his falling popularity

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भड़काऊ भाषणों की राजनीति करके भाजपा की गिरती लोकप्रियता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भड़काऊ भाषणों की राजनीति करके भाजपा की गिरती लोकप्रियता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि हालांकि मोदी ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत साक्षी महाराज जैसे कुछ खास लोगों को इस काम में लगा रखा है, जो भड़काऊ भाषण देकर इस देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों के दिलों में आपसी दूरियां बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ महीने चुप्पी साध लेने के बाद मोदी मरहम लगाने का काम कर देते हैं लेकिन तब तक तीखे बयान अपना काम कर चुके होते हैं।

नोटबंदी का ज्यादा असर किसान और व्यापारियों पर पड़ा
नोटबंदी की चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि इसका प्रभाव विधानसभा चुनावों पर पड़ना तय है क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर किसान और व्यापारियों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा प्रचार कर रही है जिससे लोग नोटबंदी के गहरे नुक्सान को समझ ही न सकें लेकिन जब तक लोग इसकी वास्तविकता को समझेंगे तब तक चुनाव हो चुके होंगे। उन्होंने कहा कि लोकदल फिर से मुस्लिम और किसान वोटों के सहारे चुनावों में अपने उम्मीदवार उतार रहा है। इसके तहत अब तक पार्टी 220 टिकटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिसमें मुस्लिम की संख्या किसी भी दूसरी पार्टी के मुकाबले सब से ज्यादा है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!