यूपी चुनाव में सपा को सबक सिखाएं मुस्लिम, ढूंढे नया विकल्प: बुखारी

Edited By ,Updated: 02 Jan, 2017 12:55 PM

sp in up teach a lesson to muslims  find a new option  bukhari

सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने जोरदार हमला बोला है। बुखारी ने मुसलमानों से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें करारा सबक सिखाएं।

लखनऊ: सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने जोरदार हमला बोला है। बुखारी ने मुसलमानों से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें करारा सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब उन्हें कोई और विकल्प तलाश करना होगा। बुखारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वोटर्स को समाजवादी पार्टी और इसके नेताओं के बारे में सोचना बंद करना चाहिए। 

सपा ने मुस्लिमों के साथ किया धोखा 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, समाजवादी पार्टी का खुलकर समर्थन करने वाले और 2012 विधानसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा करने वाले बुखारी ने कहा कि सपा ने मुस्लिमों के साथ धोखा किया और केंद्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन किया। उस समय मुलायम सिंह परिवार से केवल 5 सांसद ही लोकसभा भेजे गए। समाजवादी पार्टी नेता मुस्लिम समुदाय से जुड़े मुद्दे उठाने में भी नाकाम रहे, जो उन्होंने 2012 के घोषणापत्र में वादा किया था।

नया विकल्प ढूंढे मुस्लिम
अहमद बुखारी ने कहा कि मुस्लिमों को धोखा देने के लिए समाजवादी पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाना चाहिए। समुदाय को नया विकल्प ढूंढना होगा ताकि कोई भी नेता आगे से उन्हें हल्के में ना ले। समाजवादी पार्टी पर पूरे कार्यकाल में मुस्लिमों के लिए कुछ ना करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2012 विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह ने मेरा समर्थन लिया और मुस्लिमों को 18 फीसदी आरक्षण दिलाने जैसे कई वादे किए। लेकिन सरकार मुस्लिमों के मूलभूत अधिकार भी पूरे नहीं कर पाई।

सपा की सरकार में हुए सैंकड़ों सांप्रदायिक दंगे 
बुखारी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार आने के एक साल के भीतर ही 113 सांप्रदायिक घटनाएं हुई और 13 जगहों पर कफ्र्यू तक लगा। इतना ही नहीं, शाही इमाम ने आरोप लगाया कि मुस्लिमों को राज्य के प्रशासनिक पदों पर मुस्लिमों को पर्याप्त हिस्सेदारी भी नहीं मिली। बता दें कि अक्टूबर माह में बुखारी ने लखनऊ जाकर यादव परिवार से मुलाकात की थी और आपसी मतभेद को दूर करने की सलाह दी थी। बुखारी सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह और शिवपाल यादव से पहले अलग-अलग मिले थे, फिर चारों ने एक साथ बैठक की थी।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!