कन्नौज सांप्रदायिक तनाव मामले में योगी सरकार का सख्त रूख, DM-SP के ट्रांसफर के बाद सीओ और दो उपनिरीक्षकों पर गिरी गाज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Jul, 2022 10:22 PM

yogi government s strict stand in kannauj communal tension case

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम में अराजकतत्वों द्वारा सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के प्रयास को निष्प्रभावी करने और सामान्य हालात की बहाली के लिये राज्य सरकार ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य...

गुरसहायगंज (कन्नौज): उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम में अराजकतत्वों द्वारा सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के प्रयास को निष्प्रभावी करने और सामान्य हालात की बहाली के लिये राज्य सरकार ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के भी तबादले कर दिये हैं।       

स्थानीय शिव मंदिर के हवन कुंड में शनिवार को प्रतिबंधित अवशेष डाले जाने से उपजे तनाव के बाद शासन ने डीएम और एसपी का रात में ही तबादला करने के बाद रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी और दो एसआई को भी हटा दिया। इस मामले में आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने सड़क जाम कर दी। इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों द्वारा एक दूसरे के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ व आगजनी भी हुयी। इस मामले पर शासन ने संज्ञान में लेते हुए डीएम एवं एसपी का तबादला कर थानाध्यक्ष व सीओ एवं दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया।       

नये डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी कुंअर अनुपम सिंह ने रविवार को ही कार्यभार ग्रहण कर ग्राम रसूलाबाद में घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना तालग्राम परिसर में सर्व धर्म बैठक बुलाकर शांति एवं सछ्वावना बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलाने एवं सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाले शातिर लोगों से जनता सावधान रहे। उन्होंने ऐसे अराजक तत्वों की सूचना देकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करके जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने की भी अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!