अवैध खनन मामले पर बोले डिप्टी CM- चुनाव से पहले बंद नहीं होता जांच एजेंसियों का काम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Jan, 2019 09:41 AM

work of investigative agencies not closed before election keshav maurya

अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी पर उठ रहे सवालों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर राजनीतिक दल यह समझते हैं कि चुनाव से पूर्व जांच एजेंसियों के कार्यालय पर ताले लगा दिए जाएं, तो यह संभव नहीं है। जांच एजेंसी अपना काम करेगी,...

मथुरा: अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी पर उठ रहे सवालों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर राजनीतिक दल यह समझते हैं कि चुनाव से पूर्व जांच एजेंसियों के कार्यालय पर ताले लगा दिए जाएं, तो यह संभव नहीं है। जांच एजेंसी अपना काम करेगी, और जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार भी करेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को किसी भी जांच एजेंसी के खिलाफ बयान देने से पहले चार बार सोच लेना चाहिए।

मालूम हो कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में वर्ष 2012 से 2016 के बीच राज्य में कथित खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने शनिवार को लखनऊ में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के घर पर छापा मारा था। सीबीआई ने बुंदेलखंड में अवैध खनन के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर चंद्रकला समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। वर्ष 2012-13 में खनन विभाग तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास था। लिहाजा माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में उनसे भी पूछताछ कर सकती है। उपमुख्यमंत्री रविवार को वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे।

अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के संबंध में उच्चतम न्यायालय जो निर्णय देगा, हमें उसका अनुपालन भर करना है। इस बारे में हम निर्णय नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृन्दावन रोड को जल्द ही चार लेन में बदलने की योजना है। सभी कागजी तैयारी पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इस मार्ग को 40 करोड़ रुपए की लागत से चार लेन में तब्दील करने का कार्य शुरु दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!