‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ की नीति पर तेजी से हो रहा है काम: CM योगी

Edited By Umakant yadav,Updated: 25 Jul, 2021 02:46 PM

work is being done fast on the policy of  one district one medical college

उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि सरकार नागरिको की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कटिबद्व है और चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की नीति पर तेजी से काम कर रही है।

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि सरकार नागरिको की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कटिबद्व है और चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की नीति पर तेजी से काम कर रही है।      

योगी ने यहां स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत में कहा कि सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज' की नीति पर तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार के पांच वर्ष पूरे होने तक सभी जिलों में मेडिकल कालेज कालेज स्थापित हो जाएंगे। सिद्धार्थनगर में अक्टूबर तक मेडिकल कालेज शुरू हो जाएगा। 300 बेड तैयार है और 100 छात्रों की पढ़ाई शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौ जिलों में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण यहीं से होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर से इन नए मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ एक साथ करेंगे। देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में नये मेडिकल कालेजों का लोकार्पण मोदी करेंगे। माधव बाबू के नाम से यहां का मेडिकल कालेज होगा। अन्य जिलों के मेडिकल कालेजों का भी नामकरण किया गया है। प्रदेश में तेजी से 59 जिलों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं बाकी 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!