बाराबंकी सड़क दुर्घदना पर उप राष्ट्रपति नायडू ने जताया शोक, कहा- परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Jul, 2021 01:25 PM

vice president naidu expressed grief over the barabanki

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुमूल्य जीवन की क्षति परिवार और पूरे समाज के लिए दुखदायी है। उन्होंने कहा,...

नई दिल्लीः उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुमूल्य जीवन की क्षति परिवार और पूरे समाज के लिए दुखदायी है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में हताहत लोगों के विषय में जान कर व्यथित हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।'' 

बता दें कि यूपी में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!