गोरखपुर में बोले CM योगी आदित्यनाथ- 'भाजपा सरकार ने जो कहा वो किया, जो कहेंगे उसे करके दिखाएंगे'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Mar, 2024 10:01 AM

up politics news bjp did what it said will do what it says yogi adityanath

UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को करीब एक हजार करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। योगी ने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जो कहा वो किया और जो कहेंगे उसे करके दिखाएंगे। योगी...

UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को करीब एक हजार करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। योगी ने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जो कहा वो किया और जो कहेंगे उसे करके दिखाएंगे। योगी आदित्‍यनाथ ने जाति-आधारित राजनीति करने और झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार न तो जाति का सहारा लेती है और न ही झूठे वादे करती है। योगी ने कहा कि हमने जो कहा उसे करके दिखाया और जो कहेंगे उसे करके दिखाएंगे।

डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में करती है काम: CM योगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, योगी ने यहां महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा बदल चुकी है और अब कोई प्रदेश को नफरत की दृष्टि से नहीं देखता। योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम की परिकल्पना कभी अकल्पनीय थी लेकिन अब ये हकीकत है। मुख्यमंत्री ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी से हर्ष और सौहार्द के साथ होली मनाने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में इतने विकास कार्य इसलिए हो रहे हैं कि यहां डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम करती है और इस कारण देश उत्साह और उमंग से कार्य कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!