चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दे यूपी सरकार: सुप्रीम कोर्ट

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Sep, 2019 03:52 PM

up government should protect girl who accuse chinmayananda sc

पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा से आज फिर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भानुमति और बोपन्ना ने अलग कमरे में बात की।

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा से आज फिर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भानुमति और बोपन्ना ने अलग कमरे में बात की। इसके बाद खुली अदालत में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव को आदेश दिया कि मामले जांच के लिए आईजी की निगरानी में स्पेशल टीम बनाई जाए। साथ ही कोर्ट ने एसआईटी को चिनमयानंद पर लगे आरोपों की जांच करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने एसएसपी को पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आदेश भी दिया है। गौरतलब है कि कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में ही रखने और माता-पिता से मिलवाने का आदेश दिया था। 

ज्ञात हो कि 30 अगस्त को पीड़िता राजस्थान से बरामद हुई थी। जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से पिछले तीन दिनों से लापता थी। छात्रा के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस ने अपहरण की बात को खारिज कर दिया है। 

3 दिन पहले छात्रा ने बनाया था लाइव वीडियो
छात्रा ने 3 दिन पहले फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर वायरल किया था। जिसमें उसने कहा, 'मैं एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती हूं। एक बड़ा नेता बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मुझे भी जान से मारने की धमकी देता है। योगी-मोदी से रिक्वेस्ट है कि प्लीज मेरी मदद करें। उसने मेरे परिवार तक को मारने की धमकी दी है।

'योगी और मोदी जी प्लीज मेरी मदद करें'
छात्रा ने कहा कि मैं इस टाइम कैसे रह रही हूं, मुझे ही पता है। मोदी जी प्लीज...प्लीज मेरी हेल्प करिए आप...वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है। धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं। आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं। 

चिन्मयानंद के खिलाफ दी है तहरीर: पिता 
पीड़िता की मां ने बताया कि जब उनकी बेटी रक्षाबंधन पर घर आई थी तो उसने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया था। वहीं लड़की के पिता ने कहा कि हम कई दिन से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। जिसके चलते मैंने कॉलेज के निदेशक स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ लिखित में तहरीर दी है।

चिन्मयानंद ने सब आरोपों का किया खंडन
वहीं दूसरी तरफ स्वामी चिन्मयानंद ने इन सब आरोपों का खंडन किया है। उल्टा उन्होंने उनपर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है। उन्होंने इस संबंध में मामला भी दर्ज करवाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!