UP Election: हॉट हुई करहल सीट, BJP ने मुलायम के गनर रहे बघेल को अखिलेश यादव के सामने उतारा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jan, 2022 09:10 PM

up election bjp fielded mulayam s gunner baghel in front of akhilesh yadav

यादव बाहुल्य मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के पर्चा भरने के कुछ ही देर बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल का इसी सीट से नामांकन करने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साफ संकेत दिया...

इटावा: यादव बाहुल्य मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के पर्चा भरने के कुछ ही देर बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल का इसी सीट से नामांकन करने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साफ संकेत दिया कि ऐतिहासिक जीत की उम्मीद लगाये सपा अध्यक्ष को उसकी तरफ से ‘वाकओवर' नहीं बल्कि कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अखिलेश ने आज करहल विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

पहले ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थी कि भाजपा इस सीट से अखिलेश को वाकओवर देने की तैयारी में है लेकिन दोपहर बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एवं आगरा के सांसद एस.पी. सिंह बघेल अपना नामांकन करने आ पहुंचे। अब करहल विधानसभा की इस सीट पर कड़ा ओर संघर्षपूर्ण मुकाबले की उम्मीद जताई जाने लगी है। अखिलेश के मुकाबले भाजपा ने करहल विधानसभा सीट पर जिन केंद्रीय राज्य मंत्री को चुनाव मैदान में उतरा है, वह कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी भी रह चुके हैं। अखिलेश मैनपुरी मुख्यालय से जैसे ही नामांकन करके बाहर वापस निकले वैसे ही भाजपा उम्मीदवार के तौर पर एसपी सिंह बघेल भी अपना नामांकन करने के लिए आ पहुंचे। बघेल के नामांकन करने के बाद भाजपा के स्थानीय और राज्य स्तरीय नेता उत्साहित नजर आये। साल 2002 के अलावा भाजपा कभी भी करहल में चुनाव नहीं जीत सकी है। करहल की विधानसभा सीट को सपा या फिर मुलायम परिवार के लिए अजेय और जीवनदायनी मानी जाती है।       

अखिलेश यादव कहते है ‘‘ करहल नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की शैक्षिक और राजनीतिक कर्म भूमि रही है। यहां की जनता नेताजी को ना केवल पसंद करती है बल्कि उनके परिवार से भी उनका बेहद लगाव बना हुआ है और इसी वजह से जब जब यहां चुनाव हुआ है तो सपा उम्मीदवारों को रिकॉडर् मतों से जीत हासिल हुई है । करहल का चुनाव यहां की जनता लड़ेगी और रिकॉडर् मतों से जिता कर उनको विधानसभा में भेजने का काम करेगी । विधानसभा के चुनाव में खुद उनको कई और क्षेत्रों में भी जाना पड़ेगा इसलिए उन्होंने अपने चुनाव को जनता के हवाले कर दिया है । अब जनता को निर्णय लेना है कि वह उनको कितने में मतों से विजई बनाने का काम करते हैं।      

इटावा से मैनपुरी तक समाजवादियों का गढ़ माना जाता है। इलाके में मुलायम सिंह के परिवार की गहरी पैठ दिखती है जबकि भाजपा का जनाधार यहां बेहद कम है। करहल सीट की राजनीति की शुरुआत और उससे पहले भी ये इलाका मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि थी। नेताजी का गृह जिला इटावा भी इसके करीब ही है। अखिलेश सरकार के कार्यकाल में बना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस भी इस इलाके के बीच से गुजरता है।      

मैनपुरी के करहल से ही मुलायम ने शुरुआती पढ़ाई लिखाई की और जिस जैन इंटर कॉलेज से वो पढ़े-लिखे बाद में वहीं शिक्षक बन गए। यहीं से नेतागीरी की दुनिया में कदम रखा और अब अखिलेश यहीं से अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं । अखिलेश ने कहा ‘‘ करहल विधानसभा क्षेत्र नेताजी के क्षेत्र में आता है घर के पास का क्षेत्र है जनता का धन्यवाद जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद संगठन के लोगों का धन्यवाद मुझे मौका दे रहे हैं । करहल से विधानसभा लड़ने की करहल विधानसभा उदाहरण विधानसभा बनेगी विकास को लेकर विकास हो तो ऐसा विकास हो । भाजपा बहस विकास पर नहीं करती बताना चाहिए ।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!