UP के अस्पतालों में मॉक ड्रिल: खुद जायजा लेने अस्पताल पहुंचे ब्रजेश पाठक, ठंड से कांपते मरीज को अपनी सदरी उतार कर पहनाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Dec, 2022 03:43 PM

up brajesh pathak who arrived at hospital to take stock himself

कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित लहर के मद्देनजर आपात स्थिति में तैयारियों के आकलन के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में ‘मॉकड्रिल' (पूर्वाभ्यास) किया गया। राज्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग मामलों के मंत्री और उप...

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित लहर के मद्देनजर आपात स्थिति में तैयारियों के आकलन के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में ‘मॉकड्रिल' (पूर्वाभ्यास) किया गया। राज्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग मामलों के मंत्री और उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक यहां राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में किये गये पूर्वाभ्यास में शामिल हुए और भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अब कोई खतरा नहीं है, फिर भी हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
PunjabKesari
उप मुख्‍यमंत्री ने ठंड से कांपते मरीज को अपनी सदरी निकालकर पहनाई
बलरामपुर अस्पताल में उप मुख्‍यमंत्री पाठक ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए ठंड से कांपते एक मरीज को अपनी सदरी (जैकेट) निकालकर पहना दी। युवक हाड़ कंपाती ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने हुए था। युवक का नाम बनवारी है और वह खुदरी बाजार लखनऊ का रहने वाला है। ‘मॉकड्रिल' के बाद बलरामपुर अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘कोविड-19 की तैयारियों के अवलोकन के लिए आज राज्य के सभी अस्पतालों में ‘मॉकड्रिल' की जा रही है। मैं आज लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल आया हूं और खुद ऑक्सीजन प्रवाह और वेंटिलेटर की जांच की है।'' उन्होंने सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करते हुए कहा कि मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के साथ आपात स्थिति में सभी लोग उपस्थित रहेंगे और सभी इस बात की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई संक्रमित मरीज आता है तो उसे भर्ती कर बेहतर इलाज करें। उन्होंने कहा कि राज्य भर में पूरी व्यवस्था बेहतर ढंग से की जा रही है।
PunjabKesari
‘कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है’
पाठक ने यह भी कहा, ‘‘राज्य भर के अस्पतालों में ‘मॉकड्रिल' में कम से कम एक वरिष्ठ अधिकारी, विधायक या मंत्री मौजूद हैं। अन्य देशों में कोविड-19 के मामले हैं लेकिन हमारे राज्य में अभी संक्रमण का खतरा नहीं है, फिर भी हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) के नेतृत्व में एक साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराएंगे।'' उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सतर्कता की जरूरत है और अगर आपके परिवार में, पड़ोस में कोई विदेश से कोई लौटकर आता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दें, ताकि उनकी जांच कराई जा सके। इससे यदि संक्रमण फैलता है तो उस वायरस के स्वरूप की जानकारी मिल सकेगी।
PunjabKesari
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा'' ‘फ्लॉप': पाठक
कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' और विपक्षी दलों को न्योता देने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह उनका निजी मामला है कि वे किसे आमंत्रित करते हैं।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' ‘फ्लॉप' है और यह मजाक बनकर रह गयी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!