Bahraich News: गैस सिलेंडर से भड़की आग, दो दर्जन मकान जलकर राख; 13 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2024 08:22 PM

bahraich news fire broke out from gas cylinder two dozen houses burnt to ashes

उत्तर प्रदेश के बहराइच कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नम्बर दो के मजरे रकबा में रविवार की दोपहर गैस सिलेंडर से लगी आग से दो दर्जन घर जलकर राख हो गए तथा लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

Bahraich News, (मो. काशिफ़): उत्तर प्रदेश के बहराइच कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नम्बर दो के मजरे रकबा में रविवार की दोपहर गैस सिलेंडर से लगी आग से दो दर्जन घर जलकर राख हो गए तथा लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। अग्निशमन दल के पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका। एसडीएम पंकज दीक्षित ने राजस्व टीम के साथ अग्नि पीड़ित गांव पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया तथा शीघ्र अहेतुक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
PunjabKesari
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में गांव निवासी बबलू के घर मे अचानक सिलेंडर से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई जिससे रामतेज, नंदकिशोर, ननकू, सुकई, संजय, बबलू, राधेश्याम, कुवरि, अशर्फी, मनोरथ, कल्लू, मगन रामफल, नौमी लाल, पेशकार, कमलेश, विनोद,उमेश, सुनील, जगत राम, नीरज, प्रमोद, बनवारी, सुर्जन, प्रहलाद, पप्पू सहित 24 लोगों के घर जलकर राख हो गए। कई घरेलू सिलेंडर भी जलकर नष्ठ हो गए। अग्निकाण्ड में लोगों के घरों में रखा अनाज व नगदी भी चलकर नष्ट हो गई। इस अग्निकांड में लगभग 13 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है।

एसडीएम पंकज दीक्षित ने अग्नि पीडित गांव पहुंचकर लोगों को ढांढस बंधाया। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव को निर्देशित किया कि अग्नि पीड़ितों के भोजन की व्यवस्था कराये। उन्होंने शीघ्र ही अहेतुक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौजूद लेखपाल को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। गांव में लगी आग की सूचना मिलने पर एसडीएम राजस्व टीम के साथ पहुंचे। सीओ ने अग्निकांड का जायजा लिया। राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए रिपोर्ट में 13 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!