लव मैरिज से परेशान शख्स ने काटा रेलवे ट्रैक, बोला- पत्नी को भेजो मायके

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jan, 2020 04:34 PM

troubled by love marriage the person cut the railway track

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां लव मैरिज से परेशान एक सिरफिरे शख्स ने दो इंच तक रेलवे ट्रैक काट दिया। जिससे गुरुवार सुबह रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान युवक ने उसी स्थान पर एक पत्र छोड़ दिया। जिसमें उसने...

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां लव मैरिज से परेशान एक सिरफिरे शख्स ने दो इंच तक रेलवे ट्रैक काट दिया। जिससे गुरुवार सुबह रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान युवक ने उसी स्थान पर एक पत्र छोड़ दिया। जिसमें उसने अपनी मांगों के बारे में विस्तार से लिखा है।
PunjabKesari
बता दें कि रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित खंबा नंबर 34/30 डगरा नंबर 21 के पास किसी सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक को दो इंच काट दिया। साथ ही 50 करोड़ रुपए की डिमांड के साथ प्रेम-विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की मांग की। पत्र में सिरफिरे ने लिखा है कि यदि उसकी डिमांड दो दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो वो इससे बड़ी तबाही मचा देगा। दो इंच रेल ट्रैक कटने से रेल संचालन पुरी तरह से प्रभावित हो गया। किसी व्यक्ति ने कटे ट्रैक और वहां पड़े पत्र को देखा और तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनपुरा को दी। उस समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी।

इस दौरान आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी के साथ जीआरपी रसड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच चुके थे। वहीं वाराणसी से रेलवे सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य रेल अफसर मऊ रवाना हो गए हैं। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ की अगुवाई में पुलिस टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी सिरफिरे आशिक ने रेलवे ट्रैक को काट दिया है। वह प्रेम विवाह से परेशान हो कर अपनी पत्नी को मायके भेजने के बारे में पत्र में जिक्र करते हुए तबाही मचाने की धमकी दिया। इस पुरे मामले की जांच पुलिस टीम द्वारा तेजी से की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!