mahakumb

संभल हिंसा में जिन ईंट-पत्थरों का हुआ था इस्तेमाल, उन्हीं से कराया जा रहा पुलिस चौकियों का निर्माण

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Mar, 2025 02:36 PM

the bricks and stones that were used in the sambhal

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों द्वारा हमले के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था, उन्हीं ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल कर अब यहां पर पुलिस चौकियों का निर्माण...

संभल (मुज़म्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों द्वारा हमले के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था, उन्हीं ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल कर अब यहां पर पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है। दरअसल, संभल में कानून व्यवस्था को सुचारू तरीके से लागू करने के लिए कुल 38 पुलिस पोस्ट और चौकियों बनवाई जा रही है। हिंसा के दौरान इस्तेमाल किए गए ईंट-पत्थरों को पुलिस ने जब्त करा लिया था। उन्हीं के इस्तेमाल से अब चौकियों का निर्माण हो रहा है।

हिंसा के बाद पुलिस ने जब्त किए थे ईंट-पत्थर 
बता दें कि यहां पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव फायरिंग और आगजनी की थी। इस दौरान दंगाइयों द्वारा फेंके गए ईंट-पत्थरों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया था। जिसका इस्तेमाल अब चौकी दीपा सराय और चौकी हिंदू पुराखेड़ा को बनाने में किया जा रहा है। हिंसा में शामिल कई लोग दीपा सराय इलाके के भी थे। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क का घर भी इस निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास है।

PunjabKesari
पुलिस पत्थरबाजों को दे रही जवाब 
हिंसा के बाद नगरपालिका की सफाई में पुलिस पर फेंके गए छह ट्राली ईंट पत्थर मिले थे, जिन्हें नगरपालिका ने उठवा कर रख लिया था। हिंसा प्रभावित और हिंसा की आशंका वाले इलाकों में पुलिस, पुलिसचौकियां आउटपोस्ट बना रही है। जिसमें एक सत्यवृत पुलिसचौकी का निर्माण जल्द पूरा होने वाला है, वहीं हिंदूपुरखेड़ा और दीपासराय में पुलिस पत्थरबाजों के घर के करीब दो और पुलिसचौकियां बनवा रही है जहां काम शुरु हो गया है। दीपा सराय और हिंदूपुरा खेड़ा में बन रही पुलिस चौकियों पर नगर पालिका द्वारा ईंटों और रोड़ों से भरी ट्रॉली उतारी गई हैं। इन इलाकों में पुलिस पर चलाए गए ईंट पत्थरों को ही पुलिस, पुलिसचौकियों में लगवा कर पत्थरबाजों को उनकी ही भाषा में जबाब दे रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!