'टीचर्स डे स्पेशल': खुद की जिंदगी में अंधेरा होने के बावजूद दर्जनों छात्रों के जीवन को किया रोशन

Edited By Ruby,Updated: 05 Sep, 2018 11:44 AM

teachers day special despite the darkness of their own life

शिक्षक ज्ञान का रुप होता है। सैकड़ों बच्चों का भविष्य एक शिक्षक के हाथ में ही होता है। बच्चे जो भी अपने टीचर से पढ़ते है वही सीखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही शिक्षक से मिलाने जा रहे हैं जिसने दिव्यांग (नेत्रहीन) होते हुए भी दर्जनों छात्रों के भविष्य को...

आगराः शिक्षक ज्ञान का रुप होता है। सैकड़ों बच्चों का भविष्य एक शिक्षक के हाथ में ही होता है। बच्चे जो भी अपने टीचर से पढ़ते है वही सीखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही शिक्षक से मिलाने जा रहे हैं जिसने दिव्यांग (नेत्रहीन) होते हुए भी दर्जनों छात्रों के भविष्य को रोशन कर दिया। 

PunjabKesari

हम बात कर रहे हैं आगरा के वजीर पुरा में रहने वाले संगीत शिक्षक रोहित सूतैल की। जन्म से ही दृष्टिहीन होने से रोहित की जिंदगी में भले ही अंधेरा छा गया था, मगर जोश, जुनून और जज्बे ने इस अभिशाप को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। साज पर अंगुलियों की थिरकन और सुरीले सुरों का संगम जिंदगी में रौशनी बिखेरने लगीं। समय-समय पर रोहित को तालियों की गड़गड़ाहट से मिली तारीफ ने मंजिल की राह भी दिखाई। अंधेरे में भी उम्मीदों का दीपक प्रज्ज्वलित कर दिया। आज रोहित एक कामयाब संगीत शिक्षक है।

PunjabKesari

रोहित बताते हैं कि जन्म से दृष्टिहीनता को दूर कराने के लिए जब दवा के साथ दुआ का कोई असर नहीं हुआ तो माता-पिता को उनके भविष्य की चिंता सताने लगी। दस साल की उम्र में रोहित को अजमेर में दृष्टिबाधित विद्यालय में दाखिला दिला दिया। यहां पर वर्ष 1991 में संगीत के शिक्षक जगमोहन मिश्र को रोहित में संगीत के प्रति दिलचस्पी का आभास हुआ। उन्होंने रोहित को शास्त्रीय गायन सिखाना शुरू किया। 

PunjabKesari

जज्बा और जुनून से रोहित ने शास्त्रीय संगीत में अपनी प्रतिभा निखार ली। 1996 में आगरा लौटने पर उन्होंने शहर के भारतीय संगीतालय में शास्त्रीय गायन की शिक्षा ली। 2005 में संगीत में प्रभाकर (बीए व बीएड डिग्री के समकक्ष) की डिग्री हासिल करने के बाद यहीं पर शिक्षक बन गए। रोहित अब किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे। वे ताज महोत्सव और जयपुर के संगीत समारोहों में अपनी प्रस्तुतियों से पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। आगरा आकाशवाणी में भी ऑडिशन दे चुके हैं।  दिव्यांग रोहित अब तक दर्जनों छात्रों को संगीत की शिक्षा दे चुके है। उनसे संगीत सीखने आने वाले छात्र भी अपने गुरु के ज्ञान के कायल हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!