Edited By Imran,Updated: 05 Mar, 2025 08:48 PM

जनपद रामपुर की कोतवाली स्वार में 1995 बेच के उप निरीक्षक नायाब खान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उप निरीक्षक नायाब खान पिछले 2 वर्षों से कोतवाली में तैनात थे। जिसकी सूचना जैसे ही कोतवाली में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों को मिली मौके पर...
Rampur News: जनपद रामपुर की कोतवाली स्वार में 1995 बेच के उप निरीक्षक नायाब खान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उप निरीक्षक नायाब खान पिछले 2 वर्षों से कोतवाली में तैनात थे। जिसकी सूचना जैसे ही कोतवाली में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों को मिली मौके पर हड़कंप मच गया घटना कोतवाली परिसर में बने सरकारी क्वार्टर C2 में होने से तत्काल आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जहां मौके पर पहुंचे रामपुर एस.पी विद्यासागर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई।
स्वार कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नायाब खान पुत्र सवीउल्लाह जिला फारुखाबाद की तहसील कायमगंज के थाना कम्पिल के निवासी है हाल ही निवासी थाना प्रेमनगर बरेली में रह रहे थे। बताया जा रहा है। नायाब खान की पत्नी फेमिना खान द्वारा उनके फोन से संपर्क करने किया गया तो मोबाइल स्वीचआफ मिला वही परिजनों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार से संपर्क किया तो दोपहर लगभग 12 बजे उन्होने कमरे में जाकर देख तो कमरा अंदर से बंद था। जिस पर उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद सरकारी क्वार्टर C 2 के पीछे की खिड़की में झांकर देखा तो उप निरीक्षक नायाब खान फांसी के फंदे से लटके हुए थे। जिसकी तत्काल सूचना कोतवाली को भारी निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। वहीं घटना के बाद बरेली से पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में मृतक नायाब खान का शव सरकारी क्वार्टर के कमरे में लेटर से उतर गया।
वहीं, अचानक कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया है साथ ही घटना की फॉरेंसिक जांच के उपरांत इस पूरी घटना की जांच में जुटी गई है। वही मृतक नायाब खान के 2 मासूम बच्चे मौ0 असद खान 10 बर्ष बेटा और अलेना खान 7 बर्ष बेटी तथा पत्नी फेमिना खान 41 बर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है।