AMU बवाल प्रकरण: जिन्ना के बाद अब गैस्ट हाऊस से सर सैयद अहमद की तस्वीर गायब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2018 08:25 AM

sir syed ahmed s photograph disappears after jinnah guest house

एएमयू में जिन्ना की तस्वीर के प्रकरण के बीच ही एक और तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के खैर कस्बे में स्थित पी.डब्ल्यू.डी. गैस्ट हाऊस में लगी ए.एम.यू. संस्थापक सर सैयद अहमद खान की तस्वीर गायब हो गई है।

अलीगढ़: एएमयू में जिन्ना की तस्वीर के प्रकरण के बीच ही एक और तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के खैर कस्बे में स्थित पी.डब्ल्यू.डी. गैस्ट हाऊस में लगी ए.एम.यू. संस्थापक सर सैयद अहमद खान की तस्वीर गायब हो गई है। यह तस्वीर किसने हटाई, इसकी जानकारी चौकीदार से लेकर पी.डब्ल्यू.डी. के अफसरों तक किसी को नहीं है।

सर सैयद के साथ यहां पर महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि की तस्वीरें लगी थीं। सभी तस्वीरें अपने स्थान पर हैं लेकिन सर सैयद की तस्वीर अचानक गायब हो जाने से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

गैस्ट हाऊस के चौकीदार पप्पू का कहना है कि बुधवार तक तस्वीर लगी हुई थी। उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी, उसे लेकर वह अस्पताल चला गया। जब वापस आया तो वहां तस्वीर नहीं थी। अंदरखाने चर्चा है कि भाजपा के एक नेता के कहने पर यह तस्वीर हटाई गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!