Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Feb, 2025 07:16 PM

रायबरेली के सांसद/प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद हर बार कभी मोची से तो कभी बार्बर की दुकानों में पहुंच कर चर्चा में बने रहते है। इस बार भी कल बृहस्पतिवार शाम भुएमऊ गेस्ट...
Rae Bareilly News: रायबरेली के सांसद/प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद हर बार कभी मोची से तो कभी बार्बर की दुकानों में पहुंच कर चर्चा में बने रहते है। इस बार भी कल बृहस्पतिवार शाम भुएमऊ गेस्ट हाऊस जाते समय कुछ अलग करते नजर आए जहां मुंशीगंज क्षेत्र में जब उनका काफिला निकला तो क्षेत्र की पुरानी ज्वाला होटल का नाश्ता करने रुके। होटल पहुंच पहले से बैठे बच्चों के साथ राहुल गांधी भी जा बैठे। इस बीच जिला अध्यक्ष के आर्डर पर गरम समोसे के साथ दुकान में बनी ताजा मिठाई का स्वाद लिया। बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। इस मौके पर अमेठी सांसद किशोरी लाल, जिला अध्यक्ष पंकज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
जानकारी अनुसार राहुल गांधी जगतपुर के राणा बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भुएमऊ गेस्ट हाऊस जाना था। उनके चल रहे काफिले ने रास्ते में पड़ने वाले पुरानी ज्वाला होटल में रोका गया। जहां कार्यकर्ताओं के साथ जलपान भी किया।
होटल संचालक से वार्तालाप
जलपान करने के बाद राहुल गांधी ने होटल संचालक शैलेन्द्र कुमार से बातचीत में उनका हालचाल व व्यवसाय के साथ परिवार कुशलक्षेम पूछा। सभी कार्यकर्ताओं के बीच पत्तल के दोने में गरम-गरम समोसे का लुत्फ उठाया इसके साथ मलाई चॉप और काले रसगुल्ले का भी राहुल गांधी ने स्वाद चखा। बताया जाता है कि सांसद राहुल गांधी को होटल के रसगुल्ले को काफी पसन्द किया गया। चलते समय होटल में बैठे बच्चों से राहुल ने वार्तालाप करते हुए पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की। यह होटल लखनऊ- रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर मौजूद है जहां उनके रुकने और बातचीत की चर्चा जोरों पर है।