Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Sep, 2024 10:36 PM
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आवारा पशु के हमले में मरने वाली छात्रा के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छात्रा की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।
Rae Bareilly News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आवारा पशु के हमले में मरने वाली छात्रा के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छात्रा की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में छुट्टा सांड के हमले में 18 वर्षीय छात्रा पलक की मौत की खबर बेहद दुखद है। पलक अपने पिता राजेंद्र कुमार के साथ नर्सिंग में एडमिशन कराकर मोटरसाइकिल से लौट रही थी, तभी हादसे में उसकी जान चली गई। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के हमले में आए दिन मौतें हो रही है। सरकार इसको संज्ञान ले और लोगों के जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
बता दें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा पलक अपने पिता राजेंद्र के साथ लखनऊ में नर्सिंग में एडमिशन करवाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी। तभी हरचंदपुर थाना के क्षेत्र के प्यारेपुर के पास आवारा सांड़ से टक्कर हो गई। वहीं छात्रा की रायबरेली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।