mahakumb

UP की जेलों में गूंजे हर-हर महादेव के नारे… कैदियों ने किया त्रिवेणी के जल से पुण्य स्नान, खुशी का किया इजहार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Feb, 2025 07:46 PM

prisoners in up jails took holy bath in the water of triveni and expressed

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से ले गए गंगाजल से जेल में बंद कैदियों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान कैदी काफी उत्साहित और खुशी दिखाई दिए।

Etawah News, (अरवीन) Hamirpur, (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से ले गए गंगाजल से जेल में बंद कैदियों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान कैदी काफी उत्साहित और खुशी दिखाई दिए।

पवित्र गंगाजल का हुआ पूजन
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है ऐसे में करोड़ों लोग वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। लेकिन प्रदेश में कई लोग ऐसे हैं जो गंगा स्नान करने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं जिनमें जिला कारागार के कैदी शामिल हैं। इन कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया और उसके बाद प्रदेश की कई जिलों की जेल में कैदियों के गंगा स्नान के लिए पानी पहुंचाया जा रहा। ऐसा ही कुछ इटावा में बनी जिला कारागार में देखने को मिला जब प्रयागराज से ले गए महाकुंभ के पवित्र गंगा जल का कलश पूजन किया गया। इसी के साथ-साथ कैदियों में प्रसाद बांटा गया।
PunjabKesari
गंगाजल से कैदियों ने किया स्नान
कैदियों के लिए जिला कारागार में पहुंचे गंगाजल को हॉदिया में डाला गया। इसके बाद कैदियों ने गंगाजल से स्नान किया तो वहीं हर हर महादेव के नारे भी लगाए। इस दौरान कैदियों के अंदर काफी उत्साह और खुशी दिखाई दी। वहीं कैदियों ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का धन्यवाद किया।
PunjabKesari
हमीरपुर की जेल में भी कैदियों ने किया पुण्य स्नान
उधर, हमीरपुर की जेल में भी निरुद्ध बंदियों व कैदियों को स्नान करवाया गया। इस दौरान कैदी व बंदी खुशी से झूम उठे। इस दौरान 800 से अधिक कैदियों व बंदियों को जेल के अंजर गंगाजल से स्नान करवाकर महाकुंभ का पुण्य लाभ दिया गया। शुक्रवार की सुबह जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा व जेलर केपी चंदीला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रयागराज त्रिवेणी से आए गंगाजल का पूजन अर्चन किया। जिसके बाद जेल में निरुद्ध सभी कैदियों व बंदियों को लाइन से बैठाकर उनके सामने रखे स्टील के टबों में भरे पानी में इस गंगाजल को मिलाया गया और सभी कैदियों को महाकुंभ का पुण्य स्नान करवाया गया। जेल में निरुद्ध सभी बंदियों व कैदियों ने उत्साह के साथ स्नान किया। जेल प्रशासन की ओर से इस स्नान को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई थीं। सुबह 10 से 11 बजे के मध्य यह पुण्य स्नान कराया गया।

जेलर केपी चंदीला ने बताया कि जेल में निरुद्ध करीब आठ बंदी व कैदी सभी को यह स्नान करवाया गया। इस स्नान को करने के बाद कैदियों व बंदियों में खासी खुशी दिखाई दे रही है। महिला बंदियों व कैदियों के लिए स्नान की अलग से व्यवस्था की गई थी। जिसमें जेल की महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।         

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!