Photos: राम मंदिर के हर हिस्से में दिखाई दे रहा भव्यता और खूबसूरत नक्काशी का नजारा, देखें नई तस्वीरें...

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Jan, 2024 02:26 PM

photos grandeur and beautiful carvings

Ram Mandir Photos: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इस समारोह के बाद रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह में पीएम मोदी...

Ram Mandir Photos: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इस समारोह के बाद रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश- विदेश से रामभक्त आ रहे है। इस कार्यक्रम की तैयारियों के बीच राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई है। इन तस्वीरों में मंदिर के बाहर की भव्यता दिख रही है।

PunjabKesari
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर की नई तस्वीरें साझा कीं। नई तस्वीरों में मंदिर के अंदर का नजारा भी दिख रहा है। मंदिर के खंभों से लेकर हर हिस्से में की गई खूबसूरत नक्काशी का नजारा दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari
राम मंदिर को परम्परागत नागर शैली में बनाया गया है और इसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी। मुख्य गर्भगृह में श्री रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा।

PunjabKesari
इन नई तस्वीरों में मंदिर के अंदर की खूबसूरती और भव्यता इन तस्वीरों के माध्यम से दिखाई गई हैं। दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी हैं। मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

PunjabKesari
मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी। परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।

PunjabKesari
मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा। मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।

यह भी देखें...

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!