केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- केवल सरकार बनाने की राजनीति करने वाले लोग वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Feb, 2023 01:57 AM

only those who do politics to form the government are engaged in vote bank

केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीयता को मिशन के रूप में लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी करार देते हुए विपक्षी दलों पर...

लखनऊ: केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीयता को मिशन के रूप में लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी करार देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने की राजनीति करने वाले लोग केवल वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Maghi Purnima: माघी पूर्णिमा आज...लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PunjabKesari
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भूपेंद्र यादव ने कहा, ''राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होती है, राजनीति सरकार चलाने के लिए होती है, केवल सरकार बनाने वाले लोग वोट बैंक बनाते हैं और पांच साल बाद चले जाते हैं और वापस वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन ऐसा करने से सरकारे नहीं चला करती और लोगों का भला नहीं होता, इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज केंद्र में सेंटर फोकस वाली पार्टी बनी है, राजनीतिक धुरी वाली पार्टी है।'' भाजपा की ओर से जारी बयान के अनुसार यादव ने कहा, '' भारतीय जनता पार्टी की एक खूबी है जिसके कारण ही हम आज यहां बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से संवाद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गलत चालान काटने वालों की अब खैर नहीं! रायबरेली में ट्रैफिक पुलिस का दरोगा लाइन हाजिर

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी कोई एक परिवार से या एक क्षेत्र से जुड़ी हुई पार्टी नहीं है, भाजपा राष्ट्रीयता को मिशन के रूप में लेकर आगे चलने और बढ़ने वाली पार्टी है।'' गैर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''पिछली सरकारों के कार्यकाल में सरकारें बदलती रहीं, लेकिन लोगों के जीवन में कभी कोई बदलाव नहीं आया।'' उन्होंने कहा, ''इससे पहले आपने कभी नहीं सुना होगा कि उत्तर प्रदेश में कभी निवेशकों को बुलाया जाएगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश में एक नई सुबह की शुरुआत हुई है और इसमें बजट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।'' केन्द्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए यादव ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल का पहला बजट सबका साथ सबका विकास के संकल्प की सिद्धि के अनुरूप है। यह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा, महिलाओं को समर्थ तथा भारत में बहुमुखी विकास को सुदृढ़ करेगा।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!