कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने मे कारगर है प्याज का रस, खाने में करें उपयोग

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 May, 2021 02:19 PM

onion juice is effective in increasing immunity

कोरोना संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर आर्युवेदिक दवाओं के बढ़ते प्रचलन के बीच उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के वरिष्ठ चिकित्सक ने दावा किया है कि इम्यूनिटी बढ़ाने में प्याज का रस बेहद असरकारक साबित हो सकता है...

बस्तीः कोरोना संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर आर्युवेदिक दवाओं के बढ़ते प्रचलन के बीच उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के वरिष्ठ चिकित्सक ने दावा किया है कि इम्यूनिटी बढ़ाने में प्याज का रस बेहद असरकारक साबित हो सकता है।

डॉक्टर रमेश चन्द्र श्रीवास्तन ने सोमवार को कहा कि सर्दी-जुकाम भी कोरोना के आम लक्षणों में शामिल है ऐसे में प्याज का रस ना सिफर् लो इम्युनिटी को बढ़ाता है बल्कि सर्दी-जुकाम से भी राहत दिलाता है। शहर से लेकर गांव तक के लोग खाने मे प्याज का उपयोग करते है। इस समय हमे नाश्ते के साथ भी प्याज का सेवन करना चाहिए। प्याज के रस में विटामिन सी, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में मौजूद होता है जो इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करता है साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण भी होता है जो शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है। 

उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ प्याज के रस के साथ साधारण रूप से इम्युनिटी बढ़ाने वाला पेय बना सकते हैं और उसका सेवन कर सकते हैं। प्याज में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते है, इसलिए इसके इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार के कैंसर से बचा जा सकता है इसमें कैंसर सेल्स को नष्ट करने की क्षमता होती है इसके इसी प्रभावी गुणों के कारण कैंसर के खतरे को कम करता है। बीते कुछ दिनों से मौसम का तापमान बढ़ रहा है. बढ़ते तापमान की वजह से हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा हो जाता है। प्याज खाने से हीट स्ट्रोक के खतरे को काफी हद तक काम किया जा सकता है।इसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मददगार होता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!