नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ का फिलहाल कोई इनपुट नहींः ATS

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Nov, 2019 07:02 PM

no input for infiltration of terrorists through nepal at present ats

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एटीएस) एवं गोरखपुर के नोडल पुलिस अधिकारी डीके ठाकुर ने प्रदेश में आतंकियों के घुसने की सूचना को खारिज करते हुए कहा है कि नेपाल के रास्ते आतंकियों...

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एटीएस) एवं गोरखपुर के नोडल पुलिस अधिकारी डीके ठाकुर ने प्रदेश में आतंकियों के घुसने की सूचना को खारिज करते हुए कहा है कि नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ का कोई इनपुट वर्तमान में नहीं है। ठाकुुर ने गोरखपुर जिले के राजघाट थाने का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जो भी बातें सामने आ रही है वह दो मीहने पुरानी इनपुट पर आधारित है और वह भी सटीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में किसी आतंकी के घुसने का इनपुट पुलिस को नहीं मिला है ,फिर भी पुलिस पूरी तरह एलटर् है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा उत्तर प्रदेश में सात आतंकी नेपाल के रास्ते घुसने खबरे जारी की गई। खबरों में कहा कि नेपाल के रास्ते भारत में सात आंतकी घुसे और उनके गोरखपुर और अयोध्या में छिपे होने की बात कही जा रही है। यह भी चर्चा है कि आतंकी बहराइच के रास्ते गोरखपुर में घुसे हैं। आतंकियों के नाम मोहम्मद याकूब, अबू हमजा, मोहम्मद सीबाज, निसार अमिद और मोहम्मद कौमी चौधरी बताये जा रहे हैं। इस सूचना के बाद उत्तर प्रदेश की एटीएस भी सतकर् हो गयी है और उसने भारत-नेपाल सीमा पर आने जाने वालों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। दरअसल इस एलटर् को अयोध्या प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले को जोडकर देखा जा रहा है।

कानून व्यवस्था की स्थिति का आकंलन करने गोरखपुर आये श्री ठाकुर ने कहा कि अयोध्या पर फैसला आने के बाद के हालात से निपटने को पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि फैसले के बाद अफवाहों को रोकने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की रिपोटर् पर सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। उन्होंने हाल की कुछ घटनाओं को छोड़कर गोरखपुर जिले में अपराध पर नियंत्रण होने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं की फेहरिश्त यहां काफी लम्बी है। उन्होंने कहा कि नये साल में जाने से पहले पुराने विवेचनाओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये हैं। चार्जशीट और फाइनल रिपोटर् समय से अदालत में दाखिल करने की हिदायत दी गयी है। थाने में लावारिस रखे वाहनों को उनके मालिकों के सुपुर्द करने तथा दूसरे जिले में तैनात पुलिसकर्मियों से आवास खाली कराने का भी निर्देश दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!