दो बच्चों की निर्मम हत्या से दहला बदायूं! हत्यारे की मां बोली- कोई झगड़ा नहीं था, बेटे ने गलत किया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Mar, 2024 01:31 PM

murder of two children in badaun the mother of the murderer said

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाली दो बच्चों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। घटना में उसका एक भाई...

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाली दो बच्चों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। घटना में उसका एक भाई भी शामिल था। वहीं हत्याकांड में अपने दोनों बेटों को गंवा चुकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने कहा कि उसके बेटे ने गलत किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए।
PunjabKesari
साजिद को यह नहीं करना चाहिए था- आरोपी मां 
आरोपी साजिद की मां नाजरीन का कहना है कि कई साल से साजिद और जावेद दुकान में एक साथ काम करते थे। हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी वह साथ में काम करने गए थे। कभी किसी से उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ। उन्हें नहीं मालूम कि आखिर साजिद ने दो बच्चों की हत्या क्यों की। उसकी उन बच्चों से आखिर क्या दुश्मनी थी। पुलिस देर रात नाजरीन के पास पहुंची, तब उसे इस हत्याकांड और साजिद के एनकाउंटर की खबर मिली। नाजरीन का कहना है कि जिस तरह से अहान और आयुष की मां ने दो बच्चों को पाला था, और उनकी हत्या की गई है उसका काफी दर्द नाजरीन को है। नाजरीन का कहना है कि साजिद ने गलत किया है, और उसको गलत की सजा मिली है। साजिद को यह नहीं करना चाहिए था। अगर उसने किया है तो उसने जैसा किया उसको सजा मिली। नाजरीन का कहना है कि उसकी बहू गर्भवती नहीं है। 10-12 दिन पहले उसकी बहू अपने मायके चली गई है। पहले दो बच्चे साजिद के मर चुके हैं। 
PunjabKesari
साजिद से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी- मृतक बच्चों का पिता
पुलिस ने उस छत को सील कर दिया है जहां आरोपी ने दोनों भाइयों का कत्ल किया था। मृतक बच्चों के पिता विनोद का कहना है कि वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। उनकी पत्नी का रोते हुए फोन आया था। जब वह भागकर घर आया तो देखा उसके दो बच्चों के खून से लथपथ शव पड़े हुए हैं। विनोद ने बताया कि उनकी साजिद से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी उसकी पत्नी से साजिद ने 5 हजार रुपये मांगे थे। उसने पैसे मांगते वक्त कहा था कि उसकी पत्नी गर्भवती है और डिलीवरी होने वाली है। उनकी पत्नी ने साजिद को पैसे दे दिए। वह रूपये लेकर चाय-पानी के बहाने से उनके दोनों बच्चों को लेकर ऊपर छत पर चला गया। 

'तीसरे बेटे पर भी किया हमला'
ऊपर से जब बच्चों के चीखने की आवाज आई तो उनकी पत्नी छत की ओर भागी। उसने देखा कि साजिद के कपड़े खून से सने हुए हैं और उसके हाथ में हथियार है। उसने उसके दोनों बेटे आयुष और अहान की हत्या कर दी थी वहीं, तीसरे बेटे युवराज पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग गया। विनोद ने बताया कि जिस वक्त साजिद आया था उस दौरान उसका भाई जावेद भी वहां मौजूद था। वहीं, दोनों मृतक बच्चों की मां संगीता का कहना है कि साजिद और उसका भाई जावेद घर पर आए थे। मैंने चाय बनाई, साजिद बच्चों को बहाने से ऊपर ले गया और फिर उनकी हत्या कर दी। 

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है। घटना का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. पुलिस उसके भाई जावेद की तलाश में जुटी हुई है। हत्या में इस्तेमाल हथियार और रिवॉल्वर को बरामद कर लिया गया है। साथ ही एसएसपी प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक बच्चों के परिवार ने एफआईआर में आरोपी के भाई जावेद का भी नाम लिया है। उसकी तलाश में टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!